Home Uncategorized Bihar News : कुख्यात अपराधी के घर पर इश्तेहार चस्पा, 28 संगीन...

Bihar News : कुख्यात अपराधी के घर पर इश्तेहार चस्पा, 28 संगीन मामलों में है वांछित ; यहां से चल रहा फरार

0
Bihar News : कुख्यात अपराधी के घर पर इश्तेहार चस्पा, 28 संगीन मामलों में है वांछित ; यहां से चल रहा फरार

वैशाली पुलिस ने 29 मामलों में वांछित एक लाख के इनामी और पीएमसीएच से फरार कुख्यात अपराधी प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सराय थाना पुलिस ने गुरुवार को गोरौल थाना क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव स्थित उसके पैतृक आवास पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पा किया।

इश्तेहार तामील के दौरान पुलिस ने घर में मौजूद परिजनों और ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि यदि प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार वैशाली जिले के कई संगीन मामलों में वर्षों से फरार चल रहा है। सराय थाना में दर्ज एक हत्या के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी, जिसको लेकर एसीजेएम न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया गया था। इसी आदेश के तहत सराय थाना पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है।

पुलिस के अनुसार, प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार कुख्यात सोना लूटकांड गिरोह के सरगना सुबोध सिंह का करीबी सहयोगी और गिरोह का शार्प शूटर है। वर्ष 2018 में हाजीपुर कोर्ट परिसर में एक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद वह फरार हो गया था, हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर बेउर जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़ें-Bihar News: रेलवे ट्रैक पर मासूम की लाश, सासाराम में सनसनी, हत्या या ट्रेन हादसा? जांच में जुटी पुलिस

लेकिन 2 सितंबर को इलाज के बहाने उसे पटना के पीएमसीएच लाया गया, जहां से वह फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। आरोप है कि उसने वहां तैनात आठ पुलिसकर्मियों को भोजन कराया और उन्हें एक कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया। तब से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सुबोध सिंह और प्रिंस के गिरोह ने देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी-बड़ी सोना लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें वर्ष 2017 में आसनसोल से 56 किलो सोना, 2019 में हाजीपुर से 55 किलो सोना, 2022 में राजस्थान के उदयपुर से 24 किलो, मध्य प्रदेश के कटनी से 16 किलो और 2023 में देहरादून से 18 किलो सोने की लूट शामिल है।

इसके अलावा प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार के खिलाफ लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कुल 28 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और इश्तेहार के बाद अब कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version