भोजपुर जिले के जगदीशपुर में शनिवार की सुबह घने कुहासे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घटना घनगाई थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर देवराढ़ पथ पर आरा- मोहनिया फोरलेन ओवरब्रिज के पास हुई। जहां एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गई। हादसे में चालक सहित कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक ही दिशा में चार वाहन आपस में टकरा गए
जानकारी के अनुसार सुबह के समय घने कुहासे की वजह से अनाज लदा एक ट्रक ओवरब्रिज पर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक खाली ट्रक अनाज लदे ट्रक से जा टकराया। टक्कर के कुछ ही देर बाद दिखाई बेहद कम देने के कारण खाली ट्रक के पीछे आ रही एक क्रेन गाड़ी ने भी उसे धक्का मार दिया। इसके बाद क्रेन के पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार भी हादसे का शिकार हो गई। इस तरह एक ही दिशा में चार वाहन आपस में टकरा गए।
ये भी पढ़ें-Bihar News: घने कोहरे में फोरलेन पर भीषण हादसा, दो ट्रक और हाईवा की टक्कर में चालक घायल; चकनाचूर हुआ वाहन
ट्रक के चालक और क्रेन गाड़ी में सवार पांच लोग घायल
हादसे में खाली ट्रक के चालक और क्रेन गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद अनाज लदा ट्रक मौके से निकल गया। स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी की जा रही है।