Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: खगड़िया में राष्ट्रीय लोक अदालत, 1489 वादों का त्वरित निपटारा,...

Bihar News: खगड़िया में राष्ट्रीय लोक अदालत, 1489 वादों का त्वरित निपटारा, 4.38 करोड़ का समझौता

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देश पर शनिवार को सिविल कोर्ट खगड़िया और अनुमंडलीय सिविल कोर्ट गोगरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। लोक अदालत के माध्यम से सभी सुलहनीय वादों का तेजी से निपटारा किया गया, जिससे पक्षकारों को बड़ी राहत मिली।

खगड़िया सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार बच्चन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय शैलेंद्र कुमार-2 एवं चंदन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंदन कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव तथा सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सह सीनियर डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार, डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार मिश्रा, सभी न्यायिक अधिकारी, बैंक शाखा प्रबंधक, अधिवक्ता और कोर्ट स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए इस बार कुल 10 बेंचों का गठन किया गया था। प्रधान जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने विभिन्न बेंचों का निरीक्षण किया और पक्षकारों से सीधे बातचीत कर उनके मामलों का त्वरित निपटारा कराया। इस दौरान प्रधान जिला जज ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पक्षकार लोक अदालत में आया है, उसके वाद का समझौता कराकर ही उसे विदा किया जाए।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता आंकड़ों में भी साफ नजर आई। सिविल कोर्ट खगड़िया और गोगरी में कुल 1489 वादों का निपटारा किया गया। पक्षकारों के बीच कुल 4,38,26,523 रुपये की समझौता राशि तय हुई। निपटाए गए मामलों में कोर्ट के लंबित 649 वाद, बैंक ऋण से जुड़े 819 वाद और बीएसएनएल के 21 वाद शामिल थे।

पक्षकारों की सुविधा के लिए दो हेल्प डेस्क बनाए गए थे। इसके अलावा रेलवे के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभाई। हेल्प डेस्क और संबंधित प्रतिनिधियों की व्यवस्था को काफी कारगर बताया गया।

कार्यक्रम के समापन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंदन कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों, न्यायालय कर्मचारियों, बैंककर्मियों, पीएलवी, अधिवक्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों और दूर-दराज से आए पक्षकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में इससे भी अधिक मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिससे आम जनता को और राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments