Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeUncategorizedBihar News: चीनी मिल गेट पर दर्दनाक हादसा, गन्ना लदे ट्रैक्टर की...

Bihar News: चीनी मिल गेट पर दर्दनाक हादसा, गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 14 साल के किशोर की मौत

पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया चीनी मिल के मुख्य गेट पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। गन्ना लदा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे मौजूद किशोर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह स्थिति

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी और संतुलन बिगड़ते ही वह सड़क किनारे खड़े बच्चे की ओर मुड़ गया। कुछ ही पलों में घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। अपने बच्चे को खोने का गम परिवार सह नहीं पा रहा है। रोने-बिलखने की आवाजों से पूरा इलाका गमगीन हो गया, वहीं गांव में भी शोक का माहौल बन गया।

पढ़ें-Bihar Crime:जान से मारने की धमकी भरे पत्र के साथ घर में फेंका कफन, ‘छोटा गिफ्ट’ का मतलब जान सहमा पूरा परिवार

पुलिस ने संभाली स्थिति, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।

किशोर की मौत से गांव में मातम

मृतक की पहचान भानाचाक पंचायत संख्या-12 निवासी बुघई पटेल के पुत्र मिठू कुमार के रूप में की गई है। मिठू की असमय मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग शोक में डूबे हैं। थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments