Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: चोरी के विरोध में सड़क जाम कर लोगों ने किया...

Bihar News: चोरी के विरोध में सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन, विरोध में बाजार भी बंद; जानें

रोहतास जिले के बडहरी बाजार में बीती रात हुई भीषण चोरी के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने शनिवार को सड़क जामकर प्रदर्शन किया। घटना से नाराज स्वर्ण व्यवसाई पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे और उन्होंने इसके खिलाफ पूरे बाजार को बंद रखकर अपना विरोध जताया। घटना जिले के बडहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार की बताई जाती है।

ताला तोड़कर जेवरात और नगद चोरी

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जिले के बड़हरी बाजार स्थित कृष्ण अलंकार फैंसी ज्वेलर्स दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरात तथा नगद रूपयों की चोरी कर ली। इस घटना के बाद स्थानीय स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया और उन्होंने मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन किया। वहीं व्यवसायियों ने बाजार की सभी दुकानों को बंद रखकर भी अपना विरोध जताया। स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से थाना क्षेत्र में प्रतिदिन चोरी होती है। बडहरी बाजार में चोरी की घटना अब आम बात हो गई है। इधर विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे।

पढ़ें:मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय एवं आसपास के थानों की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना अध्यक्ष ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द हीं गिरफ्तार करके जेवरात एवं रूपयों की बरामदगी कर ली जाएगी। हालांकि पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को सड़क से हटा लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments