Home Bihar News Bihar News: छत्तीसगढ़ में 9वीं फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप 2025 में बिहार...

Bihar News: छत्तीसगढ़ में 9वीं फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप 2025 में बिहार का दबदबा, 12 पदक जीतकर बढ़ाया मान

0
Bihar News: छत्तीसगढ़ में 9वीं फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप 2025 में बिहार का दबदबा, 12 पदक जीतकर बढ़ाया मान

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित 9वीं फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप 2025 में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का मान बढ़ाया है। 24 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार टीम ने कुल 12 पदक जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें मुजफ्फरपुर के चार खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट रहा। बिहार टीम ने अनुशासन, तकनीकी दक्षता और बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए 5 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए।

पदक विवरण

स्वर्ण पदक – 5

रजत पदक – 3

कांस्य पदक – 4

पदक विजेता खिलाड़ी

स्वर्ण पदक

अर्पिता दास – सीनियर चांगछुआन एवं जियानशु (2 स्वर्ण), भागलपुर

आदित्य कुमार शर्मा – ताइजीछुआन / ताइजीजियान (2 स्वर्ण), दरभंगा

पल्लवी कुमारी – जूनियर ताइजीछुआन (1 स्वर्ण), बक्सर

पढ़ें:सीवान में नीलगाय मारने के दौरान गोली चलने से चार वर्षीय मासूम को लगी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

रजत पदक

प्रीत राज – जूनियर नानछुआन, मुजफ्फरपुर

अनंदी राय – जूनियर सान्डा (48 किग्रा), पटना

कृतिका आनंद – सीनियर फ्लेक्सिबल वेपन, भागलपुर

कांस्य पदक

प्रांशु राज – सान्डा (अंडर 80 किग्रा), मुजफ्फरपुर

पंकज नयन – सान्डा (48 किग्रा), भोजपुर

कृष्णा कुमारी – विंग चुन, मुजफ्फरपुर

प्रभु राज सिंह – सान्डा (85 किग्रा), मुजफ्फरपुर

इस उपलब्धि को बिहार वुशू संघ के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत, समर्पण और सुनियोजित प्रशिक्षण का परिणाम बताया गया है। बिहार वुशू संघ की महासचिव श्रीमती सुमन मिश्रा, अध्यक्ष अमूल्य कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्री मुकुट मणि, डॉ. सतीश झा, डॉ. बी. प्रियाम सहित संघ के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version