Home Bihar News Bihar News: छिनतई का विरोध करने पर मारी गोली, फाइनेंस कर्मी की...

Bihar News: छिनतई का विरोध करने पर मारी गोली, फाइनेंस कर्मी की हालत गंभीर

0
Bihar News: छिनतई का विरोध करने पर मारी गोली, फाइनेंस कर्मी की हालत गंभीर

हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर भात बायो पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को छिनतई का विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर राहगीर मौके पर जुट गए और उन्होंने जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जंदाहा थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई गई है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar : मशहूर यू-ट्यूबर मणि मेराज ‘लव जिहाद’ के आरोप में गिरफ्तार, को-एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार घायल युवक राघोपुर निवासी गुलशन कुमार हैं। पुलिस ने घायल के परिवार वालों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवार वाले अस्पताल पहुंचे। परिवार के अनुसार गुलशन कुमार का भाई बीमार था और वह रोसरा से बाइक पर सवार होकर अपने भाई से मिलने पटना जा रहा था। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। युवक को एक गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जंदाहा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मुकुंदपुर भात पेट्रोल पंप के पास छिनतई का विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी को गोली मारी गई। घटना के बाद थाना की गश्त में तैनात पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी वाहन से घायल युवक को सदर अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक राघोपुर का निवासी है और वह पटना में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। फिलहाल गुलशन कुमार का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version