Home Bihar News Bihar News : जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दोनों पक्षों के...

Bihar News : जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट; गांव में तनाव का माहौल

0
Bihar News : जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट; गांव में तनाव का माहौल

बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या-4 में भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले के अनुसार, पौलेस पासवान की पत्नी गया देवी (54) और उनका पुत्र सतीश पासवान को पट्टीदारों नन्दकिशोर पासवान, सहदेव पासवान और बृजमोहन पासवान के साथ पुराने भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को कहासुनी हो गई। विवाद उस समय बढ़ गया जब सहदेव पासवान अपने अर्धनिर्मित घर पर एस्बेस्टस चढ़ा रहा था। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

इसी दौरान सहदेव पासवान पक्ष की ओर से ईंट-पत्थर से हमला किया गया। एक ईंट गया देवी के सिर पर लगने से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। घायल अवस्था में उन्हें और सतीश पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गया देवी को मृत घोषित कर दिया। सतीश को प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया है कि जिस भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, वह वासगीत पर्चा के माध्यम से आवंटित हुई थी। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

वैशाली एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। महनार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version