जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार स्थित तुलसीपुर मोहल्ला में जमीनी विवाद के चलते एक महिला समेत पांच लोगों को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया गया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जहानाबाद रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो घायलों की स्थिति गंभीर है।
घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घायल पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद लगभग डेढ़ दर्जन लोग अचानक लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर हमला करने पहुंचे। इस हमले में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढे़ं:कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
घायल पीड़िता ने कहा कि अचानक उनके घर पर हमला किया गया और इस हमले के कारण तुलसीपुर गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है।