दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान पार्वती देवी के रूप में हुई है। हादसे में उनके पति धर्मेंद्र कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि पार्वती देवी अपने पति को दिखाने के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल जा रही थीं। दोनों बुढ़नीचक इलाके के रहने वाले थे और रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज गति से आ रही शटल ट्रेन आ गई। दोनों ने जल्दी से ट्रैक पार करने की कोशिश की, लेकिन पार्वती देवी ट्रेन की चपेट में आ गईं। पत्नी को बचाने के प्रयास में धर्मेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनका एक हाथ कट गया और सिर में गंभीर चोट आई।
Bihar News:पटना मेंईंट-पत्थर से कूच कर युवक को मार डाला, एफएसएल की मदद से जांच में जुटी पुलिस
कई घंटों तक महिला का शव ऑटो में ही पड़ा रहा
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल धर्मेंद्र कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार धर्मेंद्र कुमार ईंट भट्ठे पर काम करता है और परिवार का एकमात्र कमाने वाला है। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। मंगलवार को वह भट्ठे पर ही बच्चों को छोड़कर इलाज के लिए अस्पताल जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया इधर,पोस्टमार्टम के बाद भी कई घंटों तक महिला का शव ऑटो में ही पड़ा रहा। परिवार में किसी के मौजूद न होने के कारण अंतिम संस्कार में देरी हुई। बाद में समाज के लोगों ने पहल करते हुए आपस में पैसे इकट्ठा किए और उमानाथ घाट पर पार्वती देवी का अंतिम संस्कार कराया।
