मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। एसएसपी कांतेश मिश्रा ने नगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार को पद से हटाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र (लाइन) भेज दिया है। उनकी जगह डीआईयू (DIU) प्रभारी अनुज कुमार को नया नगर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अंजनी कुमार की नियुक्ति 21 जनवरी 2026 को नगर थानाध्यक्ष के रूप में की गई थी, लेकिन महज 9 दिनों के भीतर ही उन्हें पदमुक्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गृह विभाग के संकल्प और पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित अर्हता शर्तों को पूरा नहीं कर पाने के कारण यह कार्रवाई की गई है। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा के निर्देश पर एसएसपी ने यह फैसला लिया।
सूत्रों के मुताबिक, वैशाली जिले में अंजनी कुमार के विरुद्ध लंबित एक उत्पाद मामले के कारण उनकी सेवा शर्तों पर तकनीकी आपत्ति थी, जिसके चलते उन्हें नगर थाने के प्रभार से हटाने का आदेश जारी किया गया।
अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत स्पष्टीकरण भी मांगा गया
इसी क्रम में एसएसपी ने कांटी थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) धनंजय कुमार पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पश्चिमी-एक) की जांच रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर ASI धनंजय कुमार को लापरवाही का दोषी पाया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
पुलिस प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई को जिला पुलिसिंग की छवि सुधारने और मुख्यालय के नियमों के कड़ाई से अनुपालन के रूप में देखा जा रहा है। नए नगर थानाध्यक्ष अनुज कुमार के सामने अब शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण की बड़ी चुनौती होगी।
एसएसपी कांतेश मिश्रा के इस कड़े रुख से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इससे स्पष्ट संदेश गया है कि ड्यूटी में लापरवाही और नियमों की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी कांतेश मिश्रा एक्शन



