Home Bihar News Bihar News: नालंदा में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, एनएच-20 किनारे...

Bihar News: नालंदा में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, एनएच-20 किनारे मिला शव; मामला क्यों बना हुआ है रहस्यमय?

0
Bihar News: नालंदा में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, एनएच-20 किनारे मिला शव; मामला क्यों बना हुआ है रहस्यमय?

बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव बख्तियारपुर-रजौली एनएच-20 पर गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास सड़क किनारे मिला। मृतक की पहचान नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के कुदरुचक निवासी स्व. दशरथ यादव के 28 वर्षीय पुत्र विपिन यादव के रूप में हुई है।

परिवार के सदस्य तुरंत बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे

परिजनों के अनुसार, विपिन यादव सोमवार शाम कोलकाता में मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। मंगलवार सुबह गिरियक थाना पुलिस की ओर से सूचना मिली कि विपिन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। परिवार के सदस्य तुरंत बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे। परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि विपिन गिरियक कैसे और किस परिस्थिति में पहुंचे, जबकि उनका गंतव्य कोलकाता था।

ये भी पढ़ें-Bihar News : कैबिनेट बैठक के बाद रोजगार पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया ब्लू प्रिंट; क्या किया और करेंगे?

ऐसे हुई मृतक की पहचान

गिरियक थाना अध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। थानाध्यक्ष के अनुसार, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है क्योंकि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या जख्म के निशान नहीं मिले। मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version