Home Bihar News Bihar News: नालंदा में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या, पारिवारिक...

Bihar News: नालंदा में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या, पारिवारिक तनाव की आशंका; डायल 112 में थी तैनाती

0
Bihar News: नालंदा में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या, पारिवारिक तनाव की आशंका; डायल 112 में थी तैनाती

राजगीर थाना परिसर में मंगलवार की सुबह एक दुखद घटना सामने आई जब डायल 112 में तैनात एक एएसआई ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पारिवारिक तनाव को इस कदम का संभावित कारण बताया है।

क्या बोले डीएसपी

राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे थानाध्यक्ष राजगीर ने उन्हें सूचित किया कि थाना परिसर में स्थित बैरक में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। मृतक की पहचान एएसआई सुमन तिर्की (बैज नंबर 42) के रूप में की गई है, जो पिता सुशील तिर्की के पुत्र थे। और मूल रूप से झारखंड के गुमला जिले के थाना घाघरा क्षेत्र के ग्राम बिहार बरतोली के निवासी थे। एएसआई तिर्की पिछले एक वर्ष से डायल 112 राजगीर में तैनात थे। सुबह के समय उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल का इस्तेमाल कर खुद को गोली मार ली।

पढे़ं;रिश्वतखोर मानसी थाने का दारोगा 12,000 की घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तुरंत फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और सभी आवश्यक सबूत एकत्र किए। डीएसपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पारिवारिक तनाव इस चरम कदम उठाने का मुख्य कारण प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि विस्तृत जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की जा रही है।

शव का पोस्टमॉर्टम

मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version