किशनगंज में निगरानी विभाग ने किशनगंज में एक राजस्व कर्मचारी को 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित अभिषेक होटल से की गई। जानकारी के अनुसार, किशनगंज नगर क्षेत्र के खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि जमीन परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान उनसे 2 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को एक जाल बिछाकर राजदीप पासवान को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
पढे़ं:कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
निगरानी विभाग के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि वादी ओवेस अंसारी ने जमीन परिमार्जन के लिए अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था। उन्हें राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान के पास भेजा गया, जहां राजदीप ने लाखों रुपये की रिश्वत मांगी और बाद में यह राशि 2 लाख 50 हजार रुपये तय हुई।
इस कार्रवाई में सात सदस्यीय टीम ने भाग लिया। राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। निगरानी विभाग की टीम आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाने की तैयारी कर रही है, और आगे की कार्रवाई पटना से ही की जाएगी।
