Friday, January 9, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: पटना में ईंट-पत्थर से कूच कर युवक को मार डाला, एफएसएल...

Bihar News: पटना में ईंट-पत्थर से कूच कर युवक को मार डाला, एफएसएल की मदद से जांच में जुटी पुलिस

पटना जिले के बिहटा स्थित आईआईटी अमहरा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के समीप मंगलवार को अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक काले रंग की पल्सर बाइक बरामद की है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

Trending Videos

बताया जाता है कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आईआईटी अमहरा थाना पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, युवक के सिर को ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने के स्पष्ट निशान मिले हैं। घटनास्थल से जब्त पल्सर बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन का संबंध संपतचक इलाके से बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

Year Ender 2025:दो दशकों का इंतजार पूरा, मगर कुछ दूर ही चली पटना मेट्रो; नए साल के पहले महीने से असल फायदा

घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लगी रही। इधर, युवक की हत्या की खबर से सिकरिया गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि अपराधियों ने युवक को कहीं और से लाकर यहां मारपीट के बाद उसकी हत्या की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments