Home Bihar News Bihar News: पुलिस का बड़ा एक्शन, 26 माफियाओं की अवैध संपत्ति जब्त...

Bihar News: पुलिस का बड़ा एक्शन, 26 माफियाओं की अवैध संपत्ति जब्त करने की तैयारी तेज

0
Bihar News: पुलिस का बड़ा एक्शन, 26 माफियाओं की अवैध संपत्ति जब्त करने की तैयारी तेज

बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रही है। नए कानून BNS के तहत अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद यह कार्रवाई और भी सख्ती से की जा रही है। इसी कड़ी में वैशाली पुलिस ने जिले के 26 माफियाओं की सूची तैयार कर ली है, जिनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

Trending Videos

वैशाली पुलिस ने इन 26 अपराधियों में से 9 माफियाओं की सूची प्रस्तावित रूप से न्यायालय को भेज दी है, जबकि एक अपराधी की संपत्ति गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में पहले ही जब्त की जा चुकी है। यह सभी अपराधी वैशाली जिले के विभिन्न थानों में खनन सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में पहले से नामजद हैं। इन 26 अपराधियों के अलावा, वैशाली एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थाने के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अन्य अपराधियों की भी जानकारी एकत्र की जाए, खासकर उन लोगों की, जिन्होंने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अवैध संपत्ति अर्जित की है।

ये भी पढ़ें:Jodhpur News:भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, बोले- SIR से घबराई कांग्रेस, मतदाता सूची का शुद्ध होना जरूरी

प्रभारी वैशाली एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि लगातार अपराधियों की पहचान की जा रही है। जिले में अब तक 26 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। इनमें से नौ का प्रस्ताव माननीय न्यायालय को भेजा गया है और एक की संपत्ति जब्त भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों की आय से अधिक संपत्ति है और जिन पर लंबित आपराधिक मामले हैं, उन्हें शीघ्र चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version