बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखण्ड क्षेत्र के झिटकाही मधुबन पंचायत निवासी मोहम्मद फूल के 25 वर्षीय पुत्र मो. आफताब आलम पिछले नौ महीने से यूएई के दुबई जेल में बंद हैं। उनकी सजा की तारीख नजदीक है और परिवार व ग्रामीण अब उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। मो. आफताब को हत्या के मामले में जेल में डाला गया है और जल्द ही उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
जानें क्या है पूरा मामला
मो. आफताब के चाचा मो. अनिशुल हुसैन ने बताया कि भतीजा डेढ़ साल पहले मई 2024 में गोपालगंज जिले के एक एजेंट के माध्यम से दुबई काम करने गया था। जनवरी 2025 में आफताब के साथ कुछ लोग शराब पीकर मारपीट कर अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया। उसी स्थान पर केरल राज्य के एक युवक का शव दुबई पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद दुबई पुलिस ने हत्या के शक में आफताब के खिलाफ केस दर्ज कर जेल में डाल दिया।
ये भी पढ़ें:क्या कांग्रेस को इतनी सीटों पर करना पड़ सकता है संतोष? महागठबंधन का यह है सीट शेयरिंग का फार्मूला
आफताब के परिवार का कहना है कि वह बिल्कुल बेकसूर हैं और झूठे केस में फंसाया गया। कई महीनों बाद परिवार को ही पता चला कि आफताब जेल में है और उस पर हत्या का मामला दर्ज है। इसके अलावा उन्हें बताया गया कि 29 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी, जिससे परिवार को डर है कि आफताब को फांसी की सजा भी हो सकती है।
परिवार ने बताया कि जिस एजेंट की मदद से आफताब दुबई गया था, उसने अब अपना पल्ला झाड़ लिया। दुबई में अब आफताब की मदद करने वाला कोई नहीं है। जेल से ही पुलिस ने आफताब को उसके परिवार से बात कराई और पूरे मामले की जानकारी दी। आफताब की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी ने भी अपने पति को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार से मदद की मांग की है। परिवार और रिश्तेदार इस समय तनाव और चिंता में हैं।
Source- Amar ujala
