मुंगेर जिले के आर डी एंड डीजे कॉलेज में सोमवार को एक अनोखा और प्रेरक दृश्य देखने को मिला, जब नई-नवेली दुल्हन संजना शर्मा शादी के तुरंत बाद परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचीं। शादी संपन्न होने के बाद विदाई के समय संजना सीधे ससुराल नहीं गईं, बल्कि एलएलबी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचीं।
मामला इस प्रकार है कि बांका जिले के राजगृह बुद्ध कॉलनी निवासी मनोज कुमार शर्मा की पुत्री संजना शर्मा की शादी पटना के खुसरूपुर निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र सत्य प्रकाश से धूमधाम और रीति-रिवाज के साथ सोमवार को हुई थी। मंगलवार की सुबह संजना ने विदाई के बाद सीधे मुंगेर के आर डी एंड डीजे कॉलेज पहुंचकर अपनी परीक्षा पूरी की। परीक्षा खत्म करने के बाद संजना अपने पति के साथ पटना अपने ससुराल चली गईं, जहां आज उनका रिसेप्शन आयोजित है।
पढे़ं:कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
इस दौरान कॉलेज के शिक्षक और प्रशासन संजना की इस प्रेरक पहल से खुश नजर आए। संजना के पिता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बेटी की इच्छा का सम्मान करते हुए ससुराल पक्ष ने उसे सबसे पहले परीक्षा दिलवाया, उसके बाद उसे अपने घर ले गए। पिता ने कहा कि बेटी की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक थी और वे बहुत खुश हैं कि उनकी बेटी ऐसे परिवार में गई जहां उसकी प्राथमिकता को महत्व दिया गया।
आर डी एंड डीजे कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि संजना ने महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि आज समाज को यह देखना चाहिए कि महिला केवल गृहिणी का काम ही नहीं संभालती, बल्कि अपने करियर में भी आगे बढ़ रही है और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए जिम्मेदार कदम उठा रही है।
संजना शर्मा एमए इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा हैं और एलएलबी चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पति सत्य प्रकाश शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। बता दें कि शादी की रस्में क्रमशः 30 नवंबर को हल्दी, 1 दिसंबर को मंडप पूजन और 1 दिसंबर को शुभ विवाह के रूप में संपन्न हुईं।



