मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार शाम तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मवेशी झुलस गए जिनमें दो की मौत हो गई। यह घटना जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत स्थित बसुआ गांव की है।
शनिवार की शाम अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आसमान में गरज-चमक शुरू हो गई। इसी दौरान दो ग्रामीण खेत की ओर निकले ही थे कि अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। वज्रपात लगते ही दोनों मौके पर गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बारिश और गरज के कारण कुछ देर तक किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी। बाद में जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों को मृत अवस्था में पाया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम और सन्नाटा पसर गया।
पढे़ं:’हमारा सिंबल ज्ञान का प्रतीक है’…मुजफ्फरपुर में बोले तेज प्रताप यादव; प्रशांत किशोर पर बिफरे
सूचना मिलने पर औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएचभेजा गया है। औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के सुरेंद्र राय के रूप में हुई है, जबकि दूसरे शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्राथमिक जांच में मौत का कारण आकाशीय बिजली गिरना ही पाया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।