Home Bihar News Bihar News: वजन रसीद भेजने के बाद गायब हुआ चालक, दो घंटे...

Bihar News: वजन रसीद भेजने के बाद गायब हुआ चालक, दो घंटे बाद ट्रक पर मिला शव

0
Crime: छोटे से झगड़े में जोड़े ने कार से दो KM तक किया फूड डिलीवरी एजेंट का पीछा, टक्कर मार ली जान; गिरफ्तार

बिहार के छपरा जिले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक ट्रक चालक की रहस्यमय मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। देर रात हुई इस घटना के बाद निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी 31 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई है, जो राजेश कुमार के पुत्र थे।

यह घटना तरैया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में स्थित सड़क निर्माण प्लांट की बताई जा रही है। वहां सतीश कुमार का शव उनके ट्रक की तेल टंकी पर औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार से जेसीबी मशीन लोड कर छपरा के रजवाड़ा प्लांट पहुंचे थे।

प्लांट पर ट्रक का वजन कराने के बाद उन्हें करीब एक किलोमीटर दूर सारण तटबंध पर सामग्री खाली करने के लिए भेजा गया। सामग्री उतारने के बाद चालक वापस प्लांट लौटा और खाली ट्रक का वजन कराकर उसकी रसीद व्हाट्सएप के जरिए वाहन मालिक को भेज दी। इसके बाद उसने ट्रक को प्लांट के गेट के पास खड़ा कर दिया।

करीब दो घंटे तक जब चालक कहीं दिखाई नहीं दिया तो प्लांट में काम कर रहे लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उसका शव ट्रक की तेल टंकी पर पड़ा मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तरैया थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। सड़क निर्माण का काम श्रीराम इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली

घटना की खबर मिलते ही मृतक के पिता एक पड़ोसी के साथ तरैया थाना पहुंचे। बेटे की मौत की सूचना सुनते ही वे फूट-फूट कर रो पड़े। इस हादसे से मृतक की पत्नी संतरा देवी, पुत्री आकृति और छोटे भाई प्रदीप कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल चालक की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। शव की कोहनी पर गहरे जख्म का निशान है और मुंह झुलसा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version