Home Bihar News Bihar News: वैशाली में फाइनेंस कर्मी से 15 लाख की लूट, तीन...

Bihar News: वैशाली में फाइनेंस कर्मी से 15 लाख की लूट, तीन बाइक सवार अपराधी फरार

0
Bihar News: वैशाली में फाइनेंस कर्मी से 15 लाख की लूट, तीन बाइक सवार अपराधी फरार

वैशाली जिले के हाजीपुर में एक चौंकाने वाला लूट का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर-एनएच 22 के सदर थाना क्षेत्र में दिग्गी ओवरब्रिज के पास, बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लगभग 15 लाख रुपये लूट लिए।

घटना के दौरान अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को रोककर नकदी छीनी और तुरंत फरार हो गए। लूट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। फाइनेंस कर्मी ने घटना की जानकारी तुरंत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एजेंट से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी पुल के पास कैश कलेक्शन के दौरान लूट की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की।

पढे़ं:कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप

अपराधियों की पहचान और पकड़ सुनिश्चित करने के लिए पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। यह टीम तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संभावित मार्गों, स्थानों और आपराधिक नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version