Home Bihar News Bihar News: शादी के नौ दिन बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, जेवरात...

Bihar News: शादी के नौ दिन बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, जेवरात लेकर ससुराल से हुई गायब; ये बोलकर घर से गई थी

0
Bihar News: शादी के नौ दिन बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, जेवरात लेकर ससुराल से हुई गायब; ये बोलकर घर से गई थी

मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के महज नौ दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ जेवरात लेकर ससुराल से फरार हो गई। दो दिन तक खोजबीन के बाद परिजनों ने तारापुर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानिकपुर निवासी संतोष कुमार झा की पुत्री स्नेहा कुमारी की शादी एक दिसंबर 2025 को साढ़ी गांव निवासी विजय झा के पुत्र जितेंद्र झा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दो दिसंबर को स्नेहा अपने पति के साथ ससुराल आई थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 10 दिसंबर की शाम स्नेहा अचानक ससुराल से गायब हो गई।

बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

जब काफी देर तक स्नेहा का कोई पता नहीं चला तो ससुराल वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात तक कोई सुराग नहीं मिलने पर इसकी सूचना स्नेहा के मायके वालों को दी गई। इसके बाद दोनों परिवार तारापुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। स्नेहा की मां सोनी देवी के आवेदन पर पुलिस ने धनबाद (झारखंड) निवासी कुंदन यादव के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है।

‘स्नेहा की शादी उसकी मर्जी से हुई थी’

स्नेहा की मां सोनी देवी ने बताया कि कुंदन यादव उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ससुराल से भगा ले गया है। उन्होंने कहा कि कुंदन पहले छठ पूजा के दौरान उनके घर आता था और वह खुद को आदित्य नाम से परिचित कराता था। उन्होंने बताया कि बेटी की पढ़ाई भी इसी युवक के कारण छूट गई थी। मां का कहना है कि स्नेहा की शादी उसकी मर्जी से हुई थी और वह शादी से खुश भी थी, ऐसे में उसके इस कदम से वे हैरान हैं।

वहीं स्नेहा की सास अंजना देवी ने बताया कि 10 दिसंबर को स्नेहा चुपके से घर से निकल गई। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि वह किसी युवक के साथ गई है। उन्होंने बताया कि स्नेहा अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई है। हालांकि, वह नई दुल्हन के परिधान में नहीं, बल्कि जींस और कुर्ती पहनकर घर से निकली थी।

ये भी पढ़ें-Bihar Police: बिहार पुलिस को मिलेगी नई ताकत,1218 दारोगाओं की पासिंग आउट परेड आज; सीएम नीतीश होंगे शामिल

बाथरूम जाने की बात कहकर निकली, फिर नहीं लौटी

परिवार के अन्य सदस्यों ने भी बताया कि स्नेहा अक्सर किसी से मोबाइल पर ईयरफोन लगाकर बात किया करती थी, लेकिन किसी को उस पर शक नहीं हुआ। घटना के दिन वह अपने जेठानी के बच्चे को पढ़ा रही थी और बाथरूम जाने की बात कहकर निकली, जिसके बाद वापस नहीं लौटी।

तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस नवविवाहिता और युवक की तलाश में जुटी है तथा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version