सहरसा के सौरबाजार थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक को सिर में गोली लगी थी, जिसे तुरंत सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान स्वर्गीय देवन नारायण चौधरी के 65 वर्षीय पुत्र कैलाश चौधरी के रूप में हुई है। वह सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहूरिया पश्चिम वार्ड 09 के निवासी थे।
मृतक की बड़ी भाभी शांति देवी ने बताया कि कैलाश रोज की तरह घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान मनीष चौधरी ने उनके सिर में गोली मार दी। परिवार के अनुसार, मनीष मृतक का रिश्ते में भतीजा लगता है। शांति देवी ने आगे कहा कि इस घटना में छतीश, प्रमोद, दुर्गा चौधरी और विजय भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Update : सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बना हर घर सरकारी नौकरी देंगे, बोले तेजस्वी यादव
मृतक के परिवार ने बताया कि घटना से पहले गुरुवार को अमीन द्वारा पैतृक जमीन की नापी कराई गई थी। नापी के बाद जमीन को लेकर विवाद हुआ और अमीन ने कागजी कार्रवाई की। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह 6:00 बजे यह गोलीकांड हुआ।
सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा कि जमीन विवाद के कारण एक बुजुर्ग पर गोलीबारी हुई, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है और एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह घटना पूरे इलाके में भय और तनाव फैला गई है।



