Home Bihar News Bihar News: सीवान में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,...

Bihar News: सीवान में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, बड़ी संख्या में हुआ मतदान

0
Bihar News: सीवान में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, बड़ी संख्या में हुआ मतदान

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की सीवान शाखा का बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक चुनाव शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो गया। पूरे दिन चले इस चुनाव में एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदेश स्तर से आए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में संपन्न हुए इस चुनाव ने पुलिस कर्मियों के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया और एकता की मिसाल पेश की।

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, सीवान शाखा में कुल 1347 मतदाता हैं, जिनमें से अधिकांश ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव की देखरेख प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार तथा मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक कुमार ने की। वरिष्ठ पदाधिकारियों की निगरानी में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराई गई।

पर्यवेक्षकों ने मतदान की हर प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं रही। यह चुनाव कुल आठ महत्वपूर्ण पदों के लिए आयोजित किया गया था, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (प्रथम), उपाध्यक्ष (द्वितीय), सचिव, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, केंद्रीय सदस्य तथा अंकेक्षण पद शामिल हैं। इन पदों के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।

उम्मीदवारों में अनुभवी और नए चेहरों का संतुलित मिश्रण देखने को मिला, जिन्होंने पुलिस कर्मियों के हितों, समस्याओं और अधिकारों को मजबूती से उठाने का भरोसा दिलाया। मतदान सुबह से शुरू होकर शाम तक चला, जबकि मतगणना भी उसी परिसर में शांतिपूर्वक पूरी कर ली गई।

पढे़ं;खाकी को चुनौती देने वाला मुखिया पुलिस की टॉप-10 लिस्ट में शामिल, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन पुलिस कर्मियों का एक प्रमुख संगठन है, जो उनके कल्याण, अधिकारों और सेवा शर्तों की रक्षा के लिए कार्य करता है। सीवान शाखा का यह चुनाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि जिले में पुलिस बल की संख्या काफी अधिक है और पदोन्नति, वेतन विसंगति, कार्यभार तथा कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुद्दे लंबे समय से चर्चा में रहे हैं। नवनिर्वाचित पदाधिकारी इन समस्याओं को प्रदेश स्तर पर मजबूती से उठाएंगे।

चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिसकर्मियों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। कई सदस्यों ने कहा कि यह चुनाव संगठन को और अधिक मजबूत बनाएगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन पुलिस परिवार की एकता का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नवनिर्वाचित टीम के साथ मिलकर सीवान शाखा के सदस्यों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे।

हालांकि चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मतगणना पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची जारी की जाएगी। इस चुनाव से सीवान पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और एसोसिएशन के माध्यम से पुलिसकर्मी अपनी आवाज को और मजबूती से उठा सकेंगे, जिससे बेहतर पुलिसिंग और जनसेवा को बल मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version