Home Bihar News Bihar Police : शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के आरोपी का...

Bihar Police : शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के आरोपी का एनकाउंटर; इस्माइल के पास मिला मुकुट का हिस्सा

0
Bihar Police : शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के आरोपी का एनकाउंटर; इस्माइल के पास मिला मुकुट का हिस्सा

बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी के मामले में गोपालगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी इस्माइल आलम को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला के पास छिपे हुए हैं। जैसे ही पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की, बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी इस्माइल आलम घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य और सामान बरामद किया, जिसमें मां दुर्गा के मुकुट के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी इस्माइल आलम, जो भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अपने बयान में उसने चोरी में शामिल पूरे गैंग के सदस्यों के नाम और चोरी किए गए आभूषणों के ठिकाने की जानकारी पुलिस को दे दी।

ये भी पढ़ें-Bihar: यहां ट्रायल के दौरान गिरा रोपवे,13 करोड़ की परियोजना फेल; अब दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज

इस मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी लगातार इस मामले पर काम कर रही थी। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी गए शेष आभूषण भी बरामद कर लिए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि मामले के पूर्ण उद्भेदन के बेहद करीब पहुंचा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version