Home Bihar News Bihar Politics: तेजस्वी यादव के नाम भाजपा का पोस्टर, तस्वीर भी विपक्षी...

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के नाम भाजपा का पोस्टर, तस्वीर भी विपक्षी नेता की; लिखा क्या है?

0
Bihar Politics: तेजस्वी यादव के नाम भाजपा का पोस्टर, तस्वीर भी विपक्षी नेता की; लिखा क्या है?

बिहार में ठंड बढ़ रही है लेकिन सियासत गरमा गई है। कारण है तेजस्वी यादव का बिहार में नहीं होना। भारतीय जनता पार्टी ने इसे मुद्दा बना दिया है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष को लापता बताते हुए लिखा कि ‘लापता की तलाश! नाम: तेजस्वी यादव, पहचान: 9वीं फेल। भाजपा ने आगे लिखा कि सभी लोग उन्हें तलाश में मदद करें।

Bihar CM Hizab Row:हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार को पाकिस्तानी आतंकी की धमकी, कहा- महिला से माफी मांगें, वरना…

इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष के नेता का दायित्व होता है कि वह राज्य की समस्याओं, चुनौतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम करे। लेकिन, बिहार की जनता यह देखकर हैरान है कि जब भी राज्य को मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है, तेजस्वी यादव सैर-सपाटा और विदेश यात्राओं में व्यस्त दिखाई देते हैं। बिहार की जनता पूछ रही है कि क्या विपक्ष का नेता केवल विदेश यात्राओं के लिए है या उनके पास बिहार के भविष्य के लिए भी कोई योजना है? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से अपेक्षा है कि वे विदेश से लौटकर कम से कम बिहार के लिए कुछ सोचें, ज़मीन पर उतरें और जनता को बताएं कि उनके पास राज्य के विकास के लिए कोई ठोस एजेंडा है भी या नहीं।

जदयू ने कहा- बिहार की जनता ने भगा दिया

वहीं जनता दल यूनाईटेड के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने भी उन्हें राजनीतिक रूप से भगा दिया है। चुनाव में हार के बाद वह फरार हो गए। सदन में दो दिन आए इसके बाद दिल्ली जाने की बात कहकर विदेश चले गए। राजद को बताना चाहिए कि तेजस्वी यादव किस “ग्रह” पर हैं? बता दें कि बिहार चुनाव के बाद तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र के दौरान दिखे थे। दो दिन वह सदन आए। इसके बाद दिल्ली जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर दिखे थे। सूत्र बता रहे हैं कि 4 दिसंबर को तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यूरोप घूमने गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version