Home Bihar News Bihar Politics: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को चुना विधायक दल का नेता,...

Bihar Politics: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को चुना विधायक दल का नेता, बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात

0
Bihar Politics: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को चुना विधायक दल का नेता, बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात

बिहार चुनाव में हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आज दो अहम बैठक की। पहली बैठक वह राजद के जीते हुए विधायकों के साथ की।वही दूसरी बैठक महागठबंधन के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ की। दो दिन पहले वह दिल्ली गए थे। आज दिल्ली से लौटते ही वह अपने आवास पर बैठक की। महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक का नेतृत्व भी तेजस्वी यादव ने ही किया। इसमें उन्हें महागठबंधन काविधायक दल का नेता चुन लिया गया।

इधर, बैठकखत्म होने के बाद तेजस्वी यादव आवास से बाहर निकले, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।वहीं राजद के एक विधायक ने बताया किशीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बैठक बुलाई गई थी। सत्र में कैसे विपक्ष की भूमिका निभाई जाए। कम संख्या होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्रांति के लिए एक ही आदमी काफी होता है। महागठबंधन के पास तो 35 हैं।

Bihar: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष् नेइस्तीफे की अफवाहों को किया खारिज, कहा- पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नहीं डाल रहा दबाव

एक दिसंबर से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र

बिहार विधानसभा सत्र एक दिसंबर से शुरू हो रहा रहा है। इसके लेकर भी आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। सत्र में राजद और विपक्ष की कार्यशैली कैसी रहेगी? किन मुद्दों पर सरकार को घेरा जाए? बिहार चुनावी में हार के मुख्य कारणों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें महागठबंधन के सभी 35 विधायकों पहुंचे।इसमें राजद के 25, कांग्रेस के छह, भाकपा माले के दो और आईआईपी व सीपीएम के एक-एक विधायक शामिल हैं। महागठबंधन के प्रमुख नेता को भी आमंत्रित किया गया है, वह भी इस बैठक में शामिल हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version