बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगे, जिसके नतीजे 14 नवंबर को जारी होंगे। इस बीच राज्यसभा के उपसभापति और जेडीयू के वरिष्ठ नेता हरिवंश ने एक इंटरव्यू में बिहार और विधानसभा चुनाव पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने नीतीश कुमार और जन सुराज नेता प्रशांत किशोर पर अपनी बात रखी। इसी के साथ बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की।
‘जन सुराज को पैठ बनाने में वक्त लगेगा, लेकिन…’
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने शुक्रवार (17 अक्तूबर) को न्यूज एजेंसी एएनआई से साथ बातचीत की। जिसमें पूर्व चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी की ओर से उठाए गए मुद्दे समाजवादी पार्टी के समान हैं। उन्होंने कहा कि व्यापक रूप से प्रशांत किशोर को राज्य में अपनी पैठ बनाने में वक्त लगेगा। हालांकि, हरिवंश ने स्वीकार किया कि प्रशांत किशोर की पार्टी विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें हासिल कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी उन मुद्दों को उठा रही है, जिन्हें मुख्यधारा की पार्टियों ने नहीं उठाया था।
कैसा रहेगा पीके के लिए चुनाव?
हरिवंश नारायण ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला होना बताया, हालांकि उन्होंने दावा किया कि जन सुराज पार्टी की भूमिका भी अहम रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर कुछ सीटें जीत सकते हैं, मैं यह नहीं कह रहा कि वे नहीं जीतेंगे। पहले के समय में भाकपा और माकपा जैसी वामपंथी पार्टियां मजबूत थीं, और आज भी, उनका प्रभाव बना हुआ है। प्रशांत किशोर द्वारा उठाए गए मुद्दों को अन्य पार्टियां भी उठा रही हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर नहीं।”
नीतीश कुमार पर क्या बोलेउपसभापति?
न्यूज एजेंसी एएनआई से साथ बातचीत में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की तारीफ करते हुए कहा बिहार में उनका कोई विकल्प नहीं है। साक्षात्कार में हरिवंश ने नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा पर बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। सभी नए लोगों में अगर आप नीतीश के दृष्टिकोण की तुलना करें, तो कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का 20 साल तक सत्ता में बेदाग रहा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहा।
बिहार में विकास का नीतीश को दिया श्रेय
इंटरव्यू में आगे बात करते हुए हरिवंश ने बिहार में गरीबी में तेजी से कमी का श्रेय नीतीश कुमार के नेतृत्व को दिया। साथ ही बिहार के विकास और बुनियादी ढांचे में प्रगति का भी हवाला दिया। राज्यसभा के उपसभापति ने कांग्रेस को घेरते हुए बताया, “कांग्रेस के शासनकाल में बिहार देश के सबसे वंचित राज्यों में से एक था, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने तेजी से गरीबी कम की है।”
राजद को घेरा, अपराध का उठाया मुद्दा
वहीं नीतीश कुमार के शासनकाल से पहले बिहार की स्थिति की निंदा करते हुए हरिवंश ने राज्य को विकास के मामले में पिछड़ा और अपराध के मामले में उच्च बनाए रखने के लिए राजद की आलोचना की। उन्होंने बताया, “2005 में नीतीश कुमार के बिहार की कमान संभालने से पहले, बिहार देश का सबसे वंचित राज्य था, विकास के पैमाने पर सबसे निचले पायदान पर, अपराध बेलगाम था, दुनिया के अखबार और पत्रकार कहते थे कि यह एक ‘लोकतांत्रिक बोझ’ है, नीतीश कुमार ने राज्य को इसी स्थिति से बाहर निकाला, लेकिन आज आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश के कई विकसित राज्यों की तुलना में, बिहार ने अपनी गरीबी बहुत तेजी से कम की है।”
