Home Bihar News Chhath Puja 2025: नहाए-खाए से शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व, व्रतियों ने...

Chhath Puja 2025: नहाए-खाए से शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व, व्रतियों ने लिया संकल्प

0
Chhath Puja 2025: नहाए-खाए से शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व, व्रतियों ने लिया संकल्प

बिहार और झारखंड सहित अन्य क्षेत्रों में चार दिनों तक चलने वाला छठ पर्व अपनी विशेष धार्मिक मान्यता और लोक आस्था के लिए जाना जाता है। इस वर्ष छठ का पहला दिन ‘नहाए-खाए’ शनिवार से शुरू हुआ। प्रकृति का माहौल इस अवसर पर अत्यधिक सुखद और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है।

छठ पर्व की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी पुरोहित या पंडित की आवश्यकता नहीं होती और कोई मंत्रोच्चारण भी नहीं किया जाता। लोक आस्था का महापर्व ‘चैती छठ’ के तहत व्रती स्वयं ही पूजा-अर्चना और अनुष्ठान संपन्न करते हैं।

नहाए-खाए का दिन

आज शनिवार को नहाए-खाए का पर्व मनाया गया। व्रती सुबह-सुबह नदी या तालाब के घाट पर स्नान, ध्यान और पूजन करके अपने घर लौटे। इसके बाद घर पर पहला प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में अरवा चावल, सेंधा नमक से बनी चने की दाल, लौकी की सब्जी और आंवला की चटनी शामिल होती है।

चार दिवसीय अनुष्ठान:

  1. पहला दिन (शनिवार): नहाए-खाए, स्नान और पूजा
  2. दूसरा दिन (रविवार): खरना, जिसमें व्रती प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं
  3. तीसरा दिन (सोमवार): अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा
  4. चौथा दिन (मंगलवार): उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन

पढे़ं:’महागठबंधन वालों को वोट देंगे तो फिर से आ जाएगा जंगल राज’, यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का तंज

आज नहाए-खाए के मौके पर सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। व्रती अपने-अपने घर के पास के घाट पर स्नान, ध्यान और पूजन कर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इस अवसर पर सभी ने चार दिवसीय महाअनुष्ठान का संकल्प भी लिया। छठ पर्व का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि लोक संस्कृति और परंपरा का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version