रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी संघर्ष दिन-प्रतिदिन और घातक रूप लेता हुआ दिख रहा है। जहां एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर 27 दिसंबर कीरातको बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला हुआ। शहर और आसपास के इलाकों में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार को फ्लोरिडा में होने वाली शांति बैठक की तैयारी चल रही थी।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा किचार साल से जारी येसंघर्ष अभी भी दूर-दूर तक थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बजाय इसके ये संघर्ष और भयावह रूप लेता हुआ दिख रहा है। हांये अलग बात है कि अमेरिका समेतकई देश इस संघर्ष कोथामने की पुरजोर कोशिश कर रहे है।
अब समझिए कैसे हुआ हमला?
कीव पर हुए हमले की बात करें तोमीडिया रिपोर्टसके अनुसार, रूस ने किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल, चार इस्कैंडर बैलिस्टिक मिसाइल और कई कालिब्र क्रूज मिसाइलें कीव पर दागीं। इसके अलावा कई ड्रोन (यूएवी) शहर और आसपास के इलाकों में देखे गए। वहीं एक बार फिर रूस के हमले मेंकीव से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ब्रावरी नामक शहर मेंबिजली गायब हो गई।
ये भी पढ़ें:-US: ‘मेरी मंजूरी के बिना जेलेंस्की..’, यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ बैठक से पहले ट्रंप की दो टूक; क्या होगा असर?
क्या है कीव में स्थिति, ये भी समझिए
कीव के महापौर विटाली क्लिचको ने लोगों को शेल्टर में रहने की सलाह दी। यूक्रेन की एयर फोर्स ने भी नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की। इससे पहले जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा था कि ट्रंप के साथ बैठक से शांति समझौते की दिशा में कदम बढ़ सकते हैं। यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया 20-बिंदुओं का शांति प्लान लगभग 90% तैयार है। बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा और सहयोगियों की भूमिका पर खास जोर होगा। दूसरी ओर, ट्रंप ने कहा कि कोई भी शांति समझौता उनकी मंजूरी के बिना लागू नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:-30 साल बाद नई पहचान: इस्राइल ने सोमालीलैंड को देश के रूप में दी मान्यता, लाल सागर में क्यों अहम है यह फैसला?
अब समझिए रूस का क्या है रुख?
वहीं दूसरी ओर इस शांति वार्ता को लेकररूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने दक्षिणी यूक्रेन में मोर्चों पर आगे बढ़ना जारी रखा और जारोरिज्जिया क्षेत्र के कोसोव्त्सेवो कस्बे पर कब्जाकिया। रूस ने कहा कि 20 से 26 दिसंबर के बीच उसने यूक्रेन में एक भारीऔर पांच समूहहमले किए। इन हमलों में किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइलें भी इस्तेमाल की गईं।
दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि ये हमले यूक्रेन द्वारा रूस में नागरिक ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए। हमलों का उद्देश्य यूक्रेन की रक्षा उद्योग, ऊर्जा सुविधाएं, परिवहन, हवाई अड्डे, बंदरगाह और सैन्य उपकरण भंडार को निशाना बनाना था।
अन्य वीडियो
