Home Bihar News Crime: बेटी की शादी की तैयारियों के बीच चोरी, घर से लाखों...

Crime: बेटी की शादी की तैयारियों के बीच चोरी, घर से लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हुए चोर; पीड़ित बेहाल

0
Crime: बेटी की शादी की तैयारियों के बीच चोरी, घर से लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हुए चोर; पीड़ित बेहाल

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया गया है कि गांव निवासी मो. लालाबाबू की बेटी की शादी अगले महीने तय थी। शादी की तैयारी को लेकर घर में ज्वेलरी और अन्य सामग्री पहले से ही खरीदकर रखी गई थी। इसी दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

रात में ताला तोड़कर दिया चोरी को अंजाम

गृहस्वामी के अनुसार, सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सो गए थे। इसी दौरान चोरों ने कमरे का ताला काटकर ज्वेलरी से भरा बक्सा उठा लिया। बाद में बक्से को खेत में ले जाकर खाली कर दिया गया और ज्वेलरी लेकर चोर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-Bihar:साहब पहले हमें बसा दो! चंदवारा घाट पुल का निर्माण तेज, सैकड़ों परिवारों ने पुनर्वास की उठाई मांग

ज्वेलरी के साथ नकदी और मोबाइल भी चोरी

पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी और लगभग 40 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा घर से एक मोबाइल फोन भी गायब है। चोरी के कारण बेटी की शादी पर संकट खड़ा हो गया है।

घटना के बाद से गांव के लोग सहमे हुए हैं। गृहस्वामी का कहना है कि यदि पुलिस की नियमित गश्ती होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती। चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस जांच में जुटी, गश्ती बढ़ाने का दावा

पूरे मामले को लेकर सकरा थाना प्रभारी सुखविंदर ने बताया कि सुबह चोरी की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाई जा रही है और चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version