Home Bihar News Gold-Silver Price: सोना ₹138676 रुपये; चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल,...

Gold-Silver Price: सोना ₹138676 रुपये; चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल, बाजार में बने नए रिकॉर्ड

0
Gold-Silver Price: सोना ₹138676 रुपये; चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल, बाजार में बने नए रिकॉर्ड

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 10 ग्राम के भाव 1,38,676 रुपये तक पहुंच गया, जबकि वैश्विक बाजार में इसकी कीमत 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई। निवेशकों की नजरें अमेरिका में मौद्रिक नीति में और नरमी की उम्मीदों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों पर टिकी हैं।

तीसरे लगातार सत्र में तेजी दिखाते हुए फरवरी डिलीवरी वाला सोना एमसीएक्स पर 791 रुपये या 0.57 फीसदी चढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 1,38,676 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी ने भी तेजी का सिलसिला जारी रखा। मार्च 2026 के अनुबंध वाली चांदी चौथे दिन भी चढ़ी और 4,234 रुपये या 1.93 फीसदी की छलांग लगाकर 2,23,887 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:Trade:2025 में टूटे भारतीय निर्यात के रिकॉर्ड? मंत्रालय ने बताया एफटीए व डिजिटल सुधारों से कैसे बदली तस्वीर

वैश्विक बाजारों में भी उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव चौथे दिन चढ़े और 49.4 डॉलर या 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 4,555.1 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गए। वहीं, चांदी का मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट 1.61 डॉलर या 2.23 फीसदी चढ़कर 72.75 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोने में यह उछाल अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा आगे भी ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों की वजह से आया है।

विश्लेषकों का मानना है कि कमजोर होता अमेरिकी डॉलर, लगातार वैश्विक अनिश्चितता और गोल्ड ईटीएफ में मजबूत निवेश प्रवाह ने सोने को एक बार फिर सुरक्षित निवेश के तौर पर मजबूत बनाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 4,500 डॉलर के ऊपर निकल गया है, जबकि घरेलू बाजार में कीमतें 1,40,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गई हैं।

1979 के बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी की ओर सोना

जानकारों के मुताबिक, 2025 में सोने की कीमतों में करीब 70 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है, जो 1979 के बाद की सबसे मजबूत सालाना तेजी मानी जा रही है। आर्थिक अनिश्चितता और वैश्विक तनाव बने रहने की स्थिति में कीमती धातुओं में यह मजबूती आगे भी जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version