Home Bihar News Good Governance Day: आज पूर्व प्रधानमंत्री की 101वीं जयंती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM ने...

Good Governance Day: आज पूर्व प्रधानमंत्री की 101वीं जयंती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM ने वाजपेयी को किया नमन

0
Good Governance Day: आज पूर्व प्रधानमंत्री की 101वीं जयंती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM ने वाजपेयी को किया नमन

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र भारत रत्न वाजपेयी के योगदान को याद कर रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- ‘सदैव अटल’ जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

एक्स हैंडल पर भी याद किया

इससे पहले पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी सुभाषित का जिक्र कर बोले- वाजयेपी का व्यक्तित्व प्रेरणा

संस्कृत के श्लोक का उद्धरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाजपेयी की जयंती उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का खास मौका है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और आचरण को भी रेखांकित किया। बकौल प्रधानमंत्री मोदी, वाजपेयी ने राष्ट्रहित को हमेशा सबसे ऊपर रखा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने सदैव अटल जाकर दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एक्स हैंडल पर वीडियो संदेश जारी करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल जाकर भी उन्हें नमन किया।

ये भी पढ़ें-UP:आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई राजधानी; आएंगे ढाई लाख लोग

पीएम मोदी के अलावा इन हस्तियों ने भी वाजपेयी को नमन किया

अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल पर संगीतबद्ध श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हाल ही में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नवीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई धर्मगुरु भी शामिल हुए।

संबंधित वीडियो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version