IB ACIO Result 2025: गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर भर्तियां की जाती हैं. इस पद के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. बता दें कि लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को टियर 2 यानी वर्णनात्मक परीक्षा में शामिल होना होगा.
IB ACIO परीक्षा देशभर में 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती के लिए टियर 1 की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, क्वॉटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल स्टडीज के सवाल पूछे गए थे. इस परीक्षा मे शामिल होने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
IB ACIO Result 2025: ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले mha.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध IB ACIO 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, इसमें अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
वैकेंसी डिटेल्स
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के कुल 3717 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें 1537 पद जनरल कैटेगरी, 442 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 946 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 566 पद अनुसूचित जाति और 226 पद अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित
टियर 2 और इंटरव्यू
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहला चरण टियर-1 है जिसमें उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. टियर-1 पास करने वाले अभ्यर्थियों को टियर-2 में बैठने का मौका मिलेगा. टियर-2 एक वर्णनात्मक परीक्षा है जो 50 अंकों की होगी. इसमें निबंध लेखन 30 अंकों का और अंग्रेजी समझ व संक्षेप लेखन 20 अंकों का होगा. आखिरी चरण टियर-3 है जो इंटरव्यू होगा और इसके 100 अंक निर्धारित हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है IELTS परीक्षा, सफल होने पर मिलता है विदेश जाने का अवसर
