06:39 PM, 17-Dec-2025
Live Score IND vs SA T20: गिल चोटिल होकर सीरीज से बाहर
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल पैर की अंगुली में चोट के कारण दक्षिण के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं।
STORY | Shubman Gill out of T20I series with toe injury
Out-of-form India vice-captain Shubman Gill has been ruled out of the last two T20I games against South Africa with a toe injury, sources close to the team told PTI.
READ: https://t.co/RmgZBeEX1O pic.twitter.com/H9YslNoIVr
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2025
06:32 PM, 17-Dec-2025
Live Score IND vs SA T20: चौथे टी20 मैच के टॉस में देरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है। घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी हुई है। 6:50 बजे अंपायर निरीक्षण करेंगे।
🚨 UPDATE 🚨
Toss in Lucknow has been delayed due to excessive fog.
Next inspection at 6:50 PM.
Updates ▶️ https://t.co/4k14nZK04L#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
06:29 PM, 17-Dec-2025
IND vs SA Live Score: प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम
अक्षर पटेल बीमार होने के कारण सीरीज से बाहर हैं। वहीं, बुमराह भी पिछला मैच नहीं खेले थे। शिवम दुबे ने बताया था कि बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वह 100 प्रतिशत यकीन से नहीं कह सकते हैं। अगर बुमराह वापसी नहीं कर पाते हैं तो इस बात की संभावना कम है कि भारत प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा। यानी एक बार फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
05:58 PM, 17-Dec-2025
IND vs SA Live Score: कुलदीप की बरकरार रह सकती है जगह
अक्षर पटेल के बीमारी के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद भारत ने शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है जिससे कुलदीप यादव को अधिक मौके मिल सकते हैं। निजी कारणों से पिछला मैच नहीं खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। उनकी अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह पिछले मुकाबले में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, जबकि हर्षित राणा ने भी धर्मशाला में उनका अच्छा साथ दिया।
05:30 PM, 17-Dec-2025
IND vs SA Live Score: कप्तान-उपकप्तान का फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय कप्तान एक साल से अधिक समय से लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। मौजूदा सत्र में इस प्रारूप में उनका औसत 15 से कम है। इसके अलावा 2025 में सूर्यकुमार के नाम कोई अर्धशतक नहीं है जो उनके करियर में इस तरह का सबसे लंबा चरण है। वह इस दौरान केवल दो बार 20 गेंद से अधिक बल्लेबाजी करने में सफल रहे हैं। उपकप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। उनके पारी का आगाज करने से भारत का शीर्ष क्रम अस्थिर हो गया है। गिल ने अच्छी तरह से स्थापित संजू सैमसन की जगह ली। केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज को अभिषेक शर्मा के साथ एक प्रभावी साझेदारी बनाने के बावजूद पहले निचले क्रम में धकेल दिया गया और अंततः बाहर कर दिया गया।
05:05 PM, 17-Dec-2025
IND vs SA Live Score: सूर्यकुमार पर रहेंगी नजरें
भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए सूर्यकुमार का जल्द लय में आना जरूरी है। अगर वह इस मैच में भी रन बनाने में असफल रहे तो उन पर दबाव और बढ़ जाएगा।
05:03 PM, 17-Dec-2025
IND vs SA Live Score: लखनऊ में कोहरा के चलते टॉस में लगातार देरी, अब 7:30 बजे होगा निरीक्षण; गिल बाहर हुए
Live Cricket Score Today, India vs South Africa 4th T20 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी। फिलहाल सूर्यकुमार यादव की टीम 2-1 से आगे चल रही है।



