04:35 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: दूसरे दिन का खेल समाप्त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित की थी। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 378 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शाई होप 31 और तेविन इमलाक 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें अब तक तीन सफलताएं मिली है, जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला है।
भारत ने पारी घोषित करने के बाद गेंदबाजी से भी दबदबा दिखाया और वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया। जॉन कैम्पबेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने फिर चंद्रपॉल को पवेलियन की राह दिखाई जो 34 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने अथानाजे का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। अथानाजे 41 रन बनाकर आउट हुए। फिर जडेजा ने कप्तान रोस्टन चेज को खाता खोले बिना आउट किया। हालांकि, दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगा। भारत की नजरें अब तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी जल्द समेटकर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी।
04:01 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: चेज खाता खोले बिना आउट
भारत को रवींद्र जडेजा ने चौथी सफलता दिलाई है। जडेजा ने रोस्टन चेज को आउट किया जो खाता खोले बिना आउट हुए।
03:54 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: वेस्टइंडीज को तीसरा झटका
कुलदीप यादव ने अथानाजे को आउट कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया है। अथानाजे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन वह इससे चूक गए। अथानाजे 84 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 106 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं और वह अभी भारत से 412 रन पीछे है।
03:30 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: जडेजा ने दिलाई दूसरी सफलता
जडेजा ने चंद्रपॉल को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। चंद्रपॉल और अथानाजे क्रीज पर टिके हुए थे और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई थी। चंद्रपॉल 67 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए हैं।
03:24 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: वेस्टइंडीज की पारी संभली
चंद्रपॉल और अथानाजे ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर वेस्टइंडीज की पारी संभाल ली है। भारत ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया था, लेकिन चंद्रपॉल और अथानाजे ने मोर्चा संभाले रखा है। वेस्टइंडीज का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 74 रन है।
03:02 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: चंद्रपाल-अथानाजे ने संभाली पारी
पहला झटका लगने के बाद चंद्रपॉल और अथानाजे ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। वेस्टइंडीज का पहली पारी में स्कोर 50 रन के करीब पहुंच गया है।
02:33 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: तीसरे सत्र का खेल शुरू
भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। भारत ने पहली पारी घोषित कर दी है और अब वेस्टइंडीज की पहली पारी चल रही है। भारत को अब तक एक सफलता मिली है। फिलहाल अथानाजे और चंद्रपॉल क्रीज पर मौजूद हैं।
02:14 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: चाय ब्रेक
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे दिन चायकाल तक पहली पारी में एक विकेट पर 26 रन बनाए हैं और वह अभी 492 रन पीछे चल रही है। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित की। वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पबेल के रूप में पहला विकेट गंवाया है जो 10 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल तेजनारायण चंद्रपॉल 13 और एलिक अथानाजे 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
01:57 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। जॉन कैम्पबेल 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दरअसल, जडेजा की गेंद पर कैम्पबेल ने शॉट खेला और सामने ही साई सुदर्शन खड़े थे। गेंद सुदर्शन के हाथ में आई और इसे देखकर कैम्पबेल सहित सभी खिलाड़ी चौंक गए। सुदर्शन इस दौरान चोटिल भी हुए, लेकिन भारत को पहला विकेट दिलाने में सफल रहे।
01:24 PM, 11-Oct-2025
Live Score IND vs WI: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से जॉन कैम्पबेल और तेजनारायरण चंद्रपॉल पारी का आगाज करने उतरे हैं।



