Home Bihar News India Squad Announcement: क्या T20 विश्वकप टीम में यशस्वी और रिंकू बना...

India Squad Announcement: क्या T20 विश्वकप टीम में यशस्वी और रिंकू बना पाएंगे जगह? देखें 15 सदस्यीय संभावित दल

0
India Squad Announcement: क्या T20 विश्वकप टीम में यशस्वी और रिंकू बना पाएंगे जगह? देखें 15 सदस्यीय संभावित दल


भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म एक चिंता का कारण है, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि टी20 विश्व कप के लिए टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने मिलेगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति शनिवार को अगले साल होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम चुनी जाएगी।




Trending Videos

2 of 8

सूर्यकुमार यादव
– फोटो : BCCI


टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक टीम में हो सकते हैं बदलाव

आईसीसी के नियम के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले तक इस 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करने का अधिकार होगा। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है और इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। उदाहरण के तौर पर देखें तो इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने टीम में बदलाव किया था। दुबई में धीमी पिच को देखते हुए यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में लिया गया था।


3 of 8

सूर्यकुमार यादव
– फोटो : @surya_14kumar


सूर्यकुमार का कप्तान के तौर पर होगा आखिरी टूर्नामेंट?

इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में खेलने उतरेगी। लेकिन यह भी लगभग तय है कि सूर्यकुमार का टी20 कप्तान के तौर पर यह आखिरी टूर्नामेंट होगा। सूर्यकुमार फिलहाल 35 साल के हैं और पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। सूर्यकुमार पिछले 24 मैच से बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं और उन्हें कप्तान के होने के कारण टीम में जगह मिल रही है।


4 of 8

सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर
– फोटो : BCCI


विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हो सकती है समान टीम

चयन समिति टी20 विश्व कप के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का एलान करेगी। समझा जाता है कि टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए समान टीम ही होगी। फिलहाल कोई भी स्थान खाली नहीं है, लेकिन गिल को लगातार प्लेइंग-11 में शामिल करने पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता यशस्वी के प्रदर्शन को देखने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल करेंगे जिससे जरूरत पड़ने पर टी20 विश्व कप में उन्हें मौका दिया जा सके।


5 of 8

संजू सैमसन
– फोटो : BCCI


रिजर्व ओपनर के लिए सैमसन का दावा मजबूत

फिलहाल रिजर्व ओपनर का स्लॉट संजू सैमसन के लिए तय है जो गिल के कारण शीर्ष क्रम में नहीं खेल पा रहे हैं। चयन समिति को यह भी देखना होगा कि वे टी20 विश्व कप में अभिषेक शर्मा के साथ गिल से पारी की शुरुआत कराना चाहते हैं या नहीं। गिल अब तक टी20 में वो मुकाम हासिल नहीं कर सके हैं जैसा उन्होंने टेस्ट और वनडे में किया है। गिल के शीर्ष क्रम में आने से पहले सैमसन को मध्यक्रम में भेजा गया और अब तो वह प्लेइंग-11 का ही हिस्सा नहीं हैं।

अगर टी20 विश्व कप में छह महीने का समय होता तो शायद चयन समिति के पास लीडरशीप में बदलाव करने की संभावना रहती। हालांकि, सूर्यकुमार के लिए राहत की बात यह रही है कि टी20 विश्व कप में अब काफी कम समय बचा है। वहीं, उपकप्तान गिल भी फॉर्म में नहीं हैं। गिल को टेस्ट और वनडे टीमों की कमान संभालने के बाद सभी प्रारूप का कप्तान माना जा रहा है। टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब छह ही मैच खेलने हैं और ऐसे में चयन समिति लीडरशीप में बदलाव का जोखिम तो नहीं लेना चाहेगी।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version