1. फाफ डुप्लेसिस- अनुभव और फिटनेस का संतुलन
फाफ डुप्लेसिस टी20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनकी फिटनेस, कप्तानी और आक्रामक बल्लेबाजी ने आईपीएल में कई बार टीमों को मजबूती दी। हालांकि फाफ ने हाल ही में कहा था कि उनका शरीर अब लगातार लीग क्रिकेट का दबाव झेलने में सक्षम नहीं है। उनका आईपीएल करियर शानदार रहा, लेकिन 41 साल की उम्र में यह फैसला प्रैक्टिकल माना जा सकता है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि पिछले सीजन में वह अच्छे फॉर्म में दिखे थे। ऐसे में उन्हें खरीददार मिल सकता था। अब वह पीएसएल में खेलते नजर आएंगे।
2. आंद्रे रसेल- ‘पावर-हिटर’ का IPL से ब्रेक
आंद्रे रसेल आईपीएल इतिहास में सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से एक रहे हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और डेथ ओवर गेंदबाजी हमेशा टीम के लिए गेम-चेंजर रही। लेकिन हाल के आईपीएल सीजन में उनकी फिटनेस और फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। 37 की उम्र में आईपीएल छोड़ना शायद उनके लिए रणनीतिक फैसला हो सकता है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं और सिर्फ लीग्स में खेलते हैं, लेकिन अभी भी उनमें काफी दमखम बाकी है और उन्हें खरीददार मिल सकता था।
3. मोईन अली- ऑलराउंडर की शांत विदाई
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर 38 साल के मोईन अली भी आईपीएल 2026 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए। स्पिन के साथ साथ पावर हिटिंग की क्षमता रखने वाले मोईन सीएसके और केकेआर जैसी टीमों के लिए अहम खिलाड़ी रहे। हालांकि उम्र और राष्ट्रीय शेड्यूल के कारण यह फैसला कई एक्सपर्ट्स के अनुसार समझदारी भरा माना जा रहा है।
4. ग्लेन मैक्सवेल- ‘द बिग शो’ IPL से दूर
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा। कभी पूरी लीग पर हावी, तो कभी फॉर्म को तरसते हुए दिखे। 37 की उम्र के करीब पहुंच चुके मैक्सवेल ने हाल ही में कहा था कि अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह कभी वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसा होना नामुमकिन लग रहा है।
