10:42 PM, 13-Oct-2025
राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेकीर्ति वर्धन सिंह
मिस्र केशर्म अल-शेख में चल रहेगाजा शांति सम्मेलन के दौरान भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह मुलाकात मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित शांति समारोह में हुई, जहां दुनिया भर के कई नेता एकत्र हुए थे। दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय स्थिरता और शांति प्रक्रिया को लेकर बातचीत होने की संभावना है।
ट्रंप ने नेताओं से पुराने झगड़े भुलाने की अपील की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संघर्ष पर हुए हालिया समझौते को शांति की दिशा में एक पहला कदमबताया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब क्षेत्र के सभी नेता पुराने झगड़े और दुश्मनी को पीछे छोड़ें और इस मौके का फायदा उठाकर आगे बढ़ें। ट्रंप ने अपील की कि सभी देश इस मौके पर एकजुट होकर स्थायी समाधान की ओर बढ़ें और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जो समझौता हुआ है, वह सिर्फ शुरुआत है,अब इसे और आगे बढ़ाने की ज़रूरत है ताकि आने वाले समय में स्थायी शांति स्थापित हो सके।
पीएम मोदी ने ट्रंप की कोशिशों को सराहा, नेतन्याहू को भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास द्वारा इस्राइली बंधकों की रिहाई पर खुशी जताते हुए डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों की सराहना की। साथ ही इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा कियह आजादी उनके परिवारों की हिम्मत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति के लिए ईमानदार कोशिशों और इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की मजबूत इच्छाशक्ति को समर्पित है। पीएम मोदी ने क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए ट्रंप के प्रयासों का समर्थन किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइली संसद में कहा कि अगर हमें युद्ध करना पड़ा, तो हम इसे इस तरह जीतेंगे जैसे किसी ने पहले कभी नहीं जीता। हम राजनीतिक रूप से सही होने की चिंता नहीं करेंगे। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया किपिछले आठमहीनों में वे आठ युद्धों को सुलझा चुके हैं, जिनमें यह युद्ध भी शामिल है।
04:57 PM, 13-Oct-2025
इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि नेतन्याहू आज मिस्र में होने वाले सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। उनके कार्यालय ने एक्स पर एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आज मिस्र में हो रहे सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। बयान में आगे कहा गया, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन कहा कि वह त्योहार के शुरू के नजदीक होने की वजह से सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे।
04:49 PM, 13-Oct-2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरूशलम में नेसेट में आयोजित कार्यक्रम में कहा किदो संघर्षकारी औरमुश्किलों से भरे वर्षों के बाद20 बहादुर बंधक अब अपने परिवारों के गले लगने वापस लौट रहे हैं।ट्रंप ने इन बंधकों की बहादुरी को सलाम किया और उनकी सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई।
04:48 PM, 13-Oct-2025
प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपके सम्मान मेंनेसेट में आयोजित एक विशेष सत्र में महत्वपूर्ण बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के मजबूत संबंधों और सहयोग पर जोर दिया। नेतन्याहू ने अमेरिका के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में साझेदारी बढ़ाने की उम्मीद जताई।
03:59 PM, 13-Oct-2025
हमास की कैद से रिहा हुए एरियल कुनियो, इस्राइली सेना ने किआ स्वागत
इस्राइली सेना ने बताया किएरियल कुनियोको हमास की कैद से रिहा कर दिया गया है। वह 7 अक्तूबर 2023 को किबुत्जनिर ओजसे अगवा किए गए थे। उनके साथ उनके भाई डेविड कुनियो और गर्लफ्रेंड आर्बेल यहूद भी थे।एरियल अर्जेंटीना-इस्राइल मूल के हैं और उनका परिवार निर ओज़ समुदाय से गहराई से जुड़ा हुआ है।
इस्राइली सेना ने जानकारी दी किउन्होंने अपने भाइयों डेविड और ईतान के साथ वहीं पर बचपन बिताया था। उनके माता-पिता पहले अर्जेंटीना से इस्राइल आकर बस गए थे। बाद में उनकी गर्लफ्रेंड आर्बेल को छुड़ा लिया गया, लेकिन एरियल लंबे समय तक गाजा में अज्ञात हालातों में बंधक बने रहे। उनका अपहरण निर ओज़ पर हुए हमले और कुनियो परिवार के दुख का प्रतीक बन गया था।
03:59 PM, 13-Oct-2025
हमास की कैद से रिहा हुए ईतान हॉर्न
38 वर्षीयईतान हॉर्न को हमास की कैद से रिहा कर दिया गया है। उन्हें किबुत्ज निर ओज से अगवा किया गया था, जहां वह अपने भाई यायर से मिलने आए थे। ईतान के पास इस्राइली और अर्जेंटीनी, दोनों नागरिकता है। इस्राइली सेना ने बताया कि अगवा होने से पहले वह युवाओं के साथ काम करने वाले एक शिक्षक थे।
03:58 PM, 13-Oct-2025
मैक्सिम हरकिन की रिहाई,इस्राइली सेना ने किया स्वागत
मैक्सिम हरकिन (37) को हमास ने 7 अक्तूबर2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा कर लिया था। वह वहां मित्रों के निमंत्रण पर अचानक पहुंचे थे। मैक्सिम तिरात कारमेल में रहते हैं और अपनी मां और 11 साल के छोटे भाई के लिए मुख्य सहारा थे। वह तीन साल की एक बेटी के पिता भी हैं।
मैक्सिम का जन्म डोनेत्स्क, यूक्रेन में हुआ था, और वह अपनी मां के साथ इस्राइल आकर बसे थे। कैद के दौरान हमास ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें मैक्सिम पट्टियों में लिपटे दिखे। कहा गया कि उन्हें सुरंगों में रखा गया, जिससे परिवार को एक ओर उम्मीद मिली, तो दूसरी ओर चिंता भी बढ़ी।
