{“_id”:”68edd98d4a35135b83016dd9″,”slug”:”jitan-ram-manjhi-on-nda-seat-sharing-we-demanded-15-seats-but-they-gave-us-6-says-jitan-ram-manjhi-2025-10-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jitan Ram Manjhi on NDA Seat Sharing: हमारी मांग 15 सीटों की थी लेकिन वो लोग 6 सीट दिए, बोले जीतन राम मांझी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
NDA में सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।जीतन राम मांझी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, हमारी मांग 15 सीटों की थीलेकिन वो लोग 6 सीट दिए।दुख तो जरूर है, लेकिन इस निर्णय से नाराज नहीं हैं। आपको बता दें कि,एनडीए के सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई है, लेकिन किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, इसकी विधिवतघोषणा होनी अभी बाकी है।मिली जानकारी के अनुसारचिराग पासवान की 29 सीटें औरउपेंद्र कुशवाहा की 6 सीटें भी स्पष्ट हो चुकी हैं। चिराग पासवान की 29 सीटों में बखरी, साहेबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढौरा, अगियांव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुहा, दानापुर, ब्रम्हपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलिरामपुर, हिसुआ, गोविंदपुर,सिमरी बख्तियारपुर, मखदूम, कसबा, सुगौली और मोरवा शामिल है।मिली जानकारी के मुताबिक़ सीट शेयरिंगके मामले में चिराग पासवान 30-35 सीटों की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन अंततःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदखल के बाद चिराग पासवान 29 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।जीतन राम मांझी कीपार्टी ‘हम’की सीटों मेंसिकंदरा,कुटुंबा,बराचट्टी,इमामगंज,टेकारी और अतरी की सीटें शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसारइमामगंज से दीपा मांझी,बराचट्टी से ज्योति देवी,टेकारी से अनिल कुमार,सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी, अतरी से रोमित कुमार औरकुटुंबा से श्रवण भुइंया चुनाव लड़ेंगे। सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद’हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि,’हाईकमान ने जो फैसला किया है, उसे हम स्वीकार करते हैं, लेकिन हमें सिर्फ छह सीट देकर उन्होंने हमारी अहमियत कम आंकी है। इसका असर एनडीए पर पड़ सकता है।”उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने पिछली बार एनडीए होकर एनडीए के खिलाफ 99 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे। नतीजतन एक भी खाता भी नहीं खुल पाया था। इस बार उनकी पार्टी को एनडीए ने 6 सीटें दी हैं, जिसमें सासाराम, उजियारपुर, दिनारा, मधुबनी, बाजपट्टी और महुआ की सीटें शामिल हैं। जीतन राम मांझी की तरह उपेन्द्र कुशवाहा भी 15 सीटों की दावेदारी कर रहे थे। वह इससे कम सीटें लेने के लिए तैेयार नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दखल के बाद चिराग पासवान के साथ-साथ जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी मान गए।
