बुधवार को दिल्ली में फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स ने सक्सेस पार्टी होस्ट की। इस मौके पर फिल्म के राइटर डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी, उनकी पत्नी और फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रगति शेट्टी, एक्टर गुलशन देवैया और एक्टर जयराम समेत फिल्म के मेकर्स और डीओपी भी मौजूद रहे। इवेंट में’कांतारा चैप्टर 1′ को लेकर ऋषभ शेट्टी और गुलशन देवेया ने कई खास बातें बताईं।
ऋषभ बोले-हमने विजुअली फिल्म को बहुत बड़ा बनाया है
सक्सेस पार्टी मेंऋषभ ने कहा कि पिछले भाग से इस भाग तक हमने विजुअली फिल्म को बहुत बड़ा बनाया है। मैंने पहले भी कहाथा जितना रीजनल जाएंगे उतना ही ग्लोबल जाएंगे और वहीहुआ।दैव गुलिगा का किरदार निभाने को लेकरऋषभ ने कहा कि यह फिल्म और किरदार मेरा एक सपना था, जिसे मेरी टीम ने अपना सपना बनाया और अब वो पब्लिक का सपना बन गया है। मेरी एनर्जी पब्लिकतक ट्रांसफर हो गई।
वहीं ऋषभ की पत्नी प्रगति ने इवेंट में कहा, ‘फिल्म में मेरे फेवरेटगुलशन देवैया रहे और फिर फिल्म के कैप्टन ऋषभ शेट्टी तो थे ही।’वहीं DOP अरविंद कश्यप ने कहा फिल्म के विजुअल्स की तारीफ सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि हमारी कहानी ही अच्छी थी।
ये खबर भी पढ़ें:Kantara Chapter 1 Movie Review:ऋषभ शेट्टी ने जीता दिल, एक्शन सीन दमदार; बीच में भटके पर क्लाइमैक्स ने संभाला
पेन किलर्स के सहारे पूरा किया क्लाइमैक्स सीन
इवेंट में ऋषभ शेट्टीयह भी बताते हैं कि उन्होंने क्लाइमैक्स सीन पेन किलर्स के सहारे पूरा कियाथा। वह कहते हैं, ‘हमने रात और दिन, दोनों ही समय में फिल्म शूट की। 10-15 दिन तो मैंने मुश्किल से शूटिंग की, पेन किलर्स लेकर काम किया। मैं थोड़ा आराम करता, फिर सीन शूट करता था।’ ऋषभ ने यह भी कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने उन्हें हमेशा सपोर्ट दिया है।
Source-Amar Ujala
