Home Bihar News Kerala: केरल के इडुक्की में स्काई डाइनिंग का रोमांच बना खतरा, 120...

Kerala: केरल के इडुक्की में स्काई डाइनिंग का रोमांच बना खतरा, 120 फीट हवा में फंसे सैलानी; बचाव अभियान जारी

0
Kerala: केरल के इडुक्की में स्काई डाइनिंग का रोमांच बना खतरा, 120 फीट हवा में फंसे सैलानी; बचाव अभियान जारी

केरल के इडुक्की जिले के अनाचल क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। यहां एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग सेट-अप में तकनीकी खराबी आने के बाद कई सैलानी लगभग 120 फीट की ऊंचाई पर हवा में ही फंस गए। यह प्लेटफॉर्म एक क्रेन के सहारे ऊपर उठाया जाता है, जहां लोग खाना खाते हैं।

यह भी पढ़ें – Supreme Court: ‘मानसिकता दर्शाती है’, महिला कर्मियों से मासिक धर्म के सबूत मांगने के मामले में केंद्र को नोटिस

मुन्नार में कुछ महीने पहले शुरू हुआ थाएडवेंचर टूरिज्म

यह घटना मुन्नार के पास हुई, जहां यह एडवेंचर टूरिज्म कुछ महीनों पहले ही शुरू किया गया था। इस प्लेटफॉर्म पर एक समय में करीब 16 लोग बैठ सकते हैं और इसे आधे घंटे के लिए हवा में रखा जाता है ताकि लोग घाटियों का शानदार नजारा देखते हुए भोजन का आनंद ले सकें।लेकिन शुक्रवार को अचानक क्रेन का फ्यूज फेल हो गया और सिस्टम जाम होकर प्लेटफॉर्म को नीचे नहीं ला सका। इससे सैलानी करीब डेढ़ घंटे तक हवा में लटके रहे। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें – Bengal: हावड़ा में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट; साथी गंभीर रूप से घायल

फायर ब्रिगेड, पुलिस और बचाव टीमों का अभियान

इस घटना की जानकारी के बादफायर ब्रिगेड, पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। इंजीनियर सिस्टम को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बचाव दल रस्सियों की मदद से लोगों को सुरक्षित नीचे उतार रहा है। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फंसे हुए लोग डरे और बेचैन बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि जब तक सुरक्षा मानकों की जांच नहीं हो जाती, तब तक इस सुविधा को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version