Home Bihar News Leh: कर्फ्यू में और ढील…लेह हिंसा के बाद से बंद पड़े कॉलेज...

Leh: कर्फ्यू में और ढील…लेह हिंसा के बाद से बंद पड़े कॉलेज आज से फिर खुले, अब रात आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें

0
Leh: कर्फ्यू में और ढील...लेह हिंसा के बाद से बंद पड़े कॉलेज आज से फिर खुले, अब रात आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें

लेह हिंसा के बाद जिले में लगातार हालात सुधर रहे हैं। प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू में और ढील देने का एलान करते हुए बाजारों के खुलने का समय बढ़ा दिया है। अब बुधवार से लेह में हिंसा के बाद से बंद पड़े कॉलेज फिर से खुलेंगे।

दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का समय बढ़ाया गया है। अब ये सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खोले जा सकेंगे। पहले सुबह सात से शाम छह बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है जिसके कारण प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है।

जिलेभर के स्कूल पहले से सुचारु रूप से चल रहे हैं। सार्वजनिक परिवहन सेवाएं नियमित रूप से शुरू हो चुकी हैं जिससे शहर के भीतर और आसपास आवाजाही आसान हो गई है। हालांकि इंटरनेट सेवाएं अभी निलंबित हैं। इसे लेकर अधिकारियों ने सुरक्षा और निगरानी संबंधी चिंताओं का हवाला दिया है।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल प्रशासन जमीनी हालात का आकलन करने और सामान्य जनजीवन बहाल होने के साथ शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोजाना समीक्षा बैठकें कर रहा है। प्रतिबंधों में दी जा रही ढील पर लेह के लोगों ने कहा है कि इससे आम लोगों के साथ ही व्यापारियों को राहत मिलेगी। दैनिक गतिविधियों के धीरे-धीरे बहाल होने से लेह के निवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी और प्रतिबंध पूरी तरह हट जाएंगे।

Source- Amar Ujala

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version