Home Bihar News Messi in Mumbai : मुंबई में दिखा मेसी का क्रेज, वानखेड़े स्टेडियम...

Messi in Mumbai : मुंबई में दिखा मेसी का क्रेज, वानखेड़े स्टेडियम में हुआ भव्य कार्यक्रम; सचिन भी रहे मौजूद

0
Messi in Mumbai : मुंबई में दिखा मेसी का क्रेज, वानखेड़े स्टेडियम में हुआ भव्य कार्यक्रम; सचिन भी रहे मौजूद

08:00 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: मेसी ने छेत्री को जर्सी भेंट की

मेसी ने वानखेड़े स्टेडियम पर कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज फुटबॉल सुनील छेत्री को अपनी जर्सी भेंट की।

07:27 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: मुख्यमंत्री फडणवीस भी रहे मौजूद

वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।फडणवीस ने मेसी की उपस्थिति में ‘प्रोजेक्ट महादेव’ का शुभारंभ किया। ‘प्रोजेक्ट महादेव’ के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रशिक्षित करना है।

07:24 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: सचिन से मिले मेसी

वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी से मुलाकात की है। सचिन ने इस दौरान मेसी को 2011 वनडे विश्व कप की अपनी जर्सी गिफ्ट दी है।

07:05 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: मेसी ने दर्शकों का किया मनोरंजन

मेसी ने वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मेसी ने दर्शकदीर्घा में फुटबॉल गेंद किक की। दर्शक मेसी को सामने देखकर खुशी से झूम उठे।

06:29 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: मेसी का भव्य स्वागत

वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने पर मेसी का भव्य स्वागत किया गया है। मेसी के पहुंचते ही दर्शकों ने मेसी… मेसी के नारे लगाए।

05:54 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: मेसी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे

मेसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए हैं जहां प्रशंसकों का भारी हुजूम मौजूद है।

04:20 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: मेसी का मुंबई में कार्यक्रम

5:50 PM – मैच की शुरुआत

6:05 PM – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मैदान पर प्रवेश

6:07 PM – लियोनल मेसी का मैदान पर प्रवेश

6:08 PM – रौड्रि डि पॉल और लुइस सुआरेज का प्रवेश

6:11 PM – मेसी और मुख्यमंत्री गेंद ड्रिबल करेंगे

6:12 PM – पेनल्टी शूटआउट (प्रत्येक टीम से तीन शॉट्स) जो GOAT कप का फैसला करेगा

6:15 PM – दोनों टीमों के साथ ग्रुप फोटो

6:30 PM – विशेष पेनल्टी शूटआउट जिसमें मेसी शामिल आयोजक गोलकीपर के रूप में होंगे

6:32 PM – मेसी की सुनील छेत्री और सचिन तेंदुलकर से मुलाकात

6:38 PM – स्टेडियम के चारों ओर परेड वॉक

6:48 PM – मेहमानों का स्टेज पर परिचय

6:51 PM – मेसी आयोजकों और टीम मालिकों का अभिवादन, फोटो सेशन

6:53 PM – मेसी द्वारा GOAT कप का प्रस्तुतीकरण

6:54 PM – मुख्यमंत्री द्वारा लियोनल मेसी का सम्मान

6:55 PM – लुइस सुआरेज का सम्मान

6:56 PM – रॉड्रिगो डि पॉल का सम्मान

7:00 PM – सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्टेडियम से प्रस्थान

7:10 PM – इवेंट का अंतिम समापन

03:22 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live: होटल से निकले मेसी

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी ब्रेबोर्न स्टेडियम जाने के लिए होटल से निकल गए हैं।

01:50 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live : बड़े आयोजनों की योजना है

विश्व कप विजेता अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ताज कोलाबा में कुछ देर आराम करने के बाद क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रैबोर्न स्टेडियम) जाएंगे, जहां वे पैडल GOAT क्लब के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसके बाद दोपहर में एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच देखेंगे।

01:49 PM, 14-Dec-2025

Messi in Mumbai Live : मेसी ताज होटल पहुंचे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version