Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsMP News: स्कूल जाने का कहकर महिला पहुंच गई पाकिस्तान सीमा के...

MP News: स्कूल जाने का कहकर महिला पहुंच गई पाकिस्तान सीमा के पास, मिला धोखा; पुलिस ने गजब तरकीब से ढूंढ निकाला

ग्वालियर से बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए निकली महिला और उसके बच्चे को बहोड़ापुर पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास से खोज निकाला है।पुलिस ने महिला व बेटे को परिजनों केसुपुर्द कर दिया है। मां और बेटे दोनों सुरक्षित हैं। परिजनों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल, थाना बहोड़ापुर में निवास करने वाली महिला अपने पुत्र (उम्र 9 वर्ष) के साथ 24 जुलाई 2025 को घर से यह कहकर निकली थी कि वह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही है, लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं लौटे। पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।

सोशल मीडिया से मिली मदद

थाना प्रभारी बहोड़ापुर के निर्देशन में प्रआर जयराम को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने महिला के रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद विवेचक ने सोशल मीडिया की मदद ली, जहां महिला की इंस्टाग्राम आईडी से सुराग मिला। प्रआर जयराम ने बड़ी सूझबूझ से महिला से बातचीत शुरू की, उसे भरोसे में लेकर उसका मोबाइल नंबर प्राप्त किया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह बटाला गुरुद्वारा (पंजाब) में रह रही है। इस जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रआर जयराम को पंजाब भेजा गया।

भनक लगते ही पहुंची टीम

बटाला में तकनीकी माध्यमों से आगे की जानकारी जुटाने पर पता चला कि महिला और उसका बेटा पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित गांव कहानुमान, जिला गुरदासपुर (पंजाब) में हैं। तत्परता दिखाते हुए जयराम मौके पर पहुंचे और थाना कहानुमान पुलिस के सहयोग से गुमशुदा महिला और उसके बेटे को सकुशल बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें-कफ सिरप कांड: तीन और मासूमों की गई जान, MP में अब तक 20 बच्चों की मौत; ‘कोल्ड्रिफ’ के मालिक होंगे गिरफ्तार

महिला ने रखी अपनी बात

पंजाब पुलिस की मौजूदगी में दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह किसी दबाव या अपराध की शिकार नहीं हुई है। उसने स्वयं ग्वालियर से बिना बताए घर छोड़ा था। वह कुछ दिन अमृतसर गुरुद्वारे में रही, फिर बटाला में जाकर एक व्यक्ति से परिचित होकर उसके साथ रहने लगी। महिला ने बताया कि वह सोशल मीडिया के एक दोस्त के बहकावे के कारण घर छोड़कर चली गई थी लेकिन उसनेधोखा दे दिया। वह नहीं आया। इस बीच कई दिनों तक महिला अमृतसर और बटाला के गुरुद्वारों में रही। सूचना मिलने पर पुलिस जवान जयराम यादव ने स्थानीय पुलिस की मदद से महिला को बरामद करके उसके रिश्तेदार और पति के हवाले किया

Source -Amar Ujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments