मोतिहारी मेंअज्ञात अपराधियों ने सुबह सुबह वीआईपी के नेता को उनके दरवाजे पर ही गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी थी। मृतकछौड़ादानों के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी थे। घटनादरपा थाना क्षेत्र का है। अब मोतिहारी पुलिस ने इस हत्या कांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
घटना के संबंध मेंपुलिस का कहना है कि वीआईपी नेता हत्याकांड मामले को सुलझा लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले घर के ही सदस्य हैं। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी मृतक का अपना सगा बेटा और दूसरी पत्नी है। इसको लेकर पुलिस ने सबसे पहलेमुख्य अभियुक्त शूटर विकास कुमार को श्यामपुर बाजार से गिरफ्तार किया।फिर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि मृतक का बेटा सावन निषाद और उसकी दूसरी पत्नी काजल निषाद के कहने पर उसने सुपारी लेकर उसकी हत्या की है। पुलिस जब इस एंगल पर जांच की तो पता चला कि कामेश्वर सहनी की पहली पत्नी के निधन के बाद उसने दूसरी शादी काजल निषाद से की थी ।इसी बीच कामेश्वर सहनी के बेटा सावन निषाद के अपने सौतेली माँ के साथ नाजायज संबंध स्थापित हो गया।
फिर दोनों ने मिलकर अपने रास्ते के कांटे कामेश्वर सहनी को ठिकाना लगाने का खौफनाक प्लान तैयार किया ,जिसमें उसका साथ अभिमन्यु कुमार और विकास कुमार ने दिया। अभिमन्यु कुमार ने ही इस हत्या के लिए इन लोगों को हथियार उपलब्ध कराया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और चार जिंदा कारतूस को बरामद किया है। छापेमारी दल में एसडीपीओ मनीष आनंद, इंस्पेक्टर रंजय कुमार, थानाध्यक्ष अनीश कुमार के साथ टेक्निकल सेल और एसटीएफ के जवान शामिल थे। इस संबंध में रक्सौल के एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि मोतिहारी पुलिस ने इस ब्लाइंड हत्याकांड का एक सप्ताह के अंदर ही सफल उद्भेदन कर लिया है।
