Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsPM Modi: चक्रवात दित्वाह की तबाही पर पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति...

PM Modi: चक्रवात दित्वाह की तबाही पर पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

चक्रवात ‘दित्वाह’ से श्रीलंका में हुई तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसनायके से फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने बड़ी संख्या में जान-माल के नुकसान पर गहरा शोक जताया और कहा कि भारत इस मुश्किल समय में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने साफ किया कि संकट की इस घड़ी में भारत हर संभव मदद देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत की ओर से श्रीलंका के लिए भेजी गई राहत सामग्री और बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं। यह सहायता भारत की मानवीय प्रतिबद्धता और ‘पहला प्रतिक्रिया देने वाले देश’ की भूमिका को मजबूत करती है। मोदी ने राष्ट्रपति दिसनायके को आश्वस्त किया कि ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका की जरूरतों के मुताबिक राहत, बचाव और मानवीय सहायता लगातार भेजी जाती रहेगी।

राष्ट्रपति दिसनायके ने भारत का आभार जताया

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि श्रीलंका के प्रभावित इलाकों में भारत की त्वरित मदद से राहत कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि भारतीय बचाव दलों की समय पर तैनाती और भेजी गई सामग्रियों ने कई क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाई है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भारत के इस कदम को दोस्ती और भरोसे की मिसाल बताया।

ये भी पढ़ें-क्या वायु प्रदूषण से मुक्ति पाना संभव है? सर्वोच्च न्यायालय की फटकार से जागेंगी एजेंसियां?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments