प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने शनिवार कोअसम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा किआज का दिन विकास का उत्सव है। यह केवल असम का नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के विकास का जश्न है। पीएम मोदी ने आगे वहां उपस्थित सभी लोगों से अपने फोन के फ्लैश को जलाने की अपील भी की।
उन्होंने कहा किआज पूरा देश देख रहा है कि असम में विकास का पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और सुविधाओं के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में असम और पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
गुवाहाटी में पीएम मोदी ने सड़क शो की शुरुआत की
बता दें किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के बाद असम की राजधानी गुवाहाटी में सड़क शो की शुरुआत की। यह रोड शो सारुसजाई से असम भाजपा मुख्यालय तक निकाला गया। सड़क शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने झंडे और पोस्टर लेकर रैली में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी इस रोड शो के माध्यम से जनता से सीधे जुड़े और पार्टी की योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।
पीएम मोदी बोले-आधुनिक एयरपोर्ट और सड़कें राज्य के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जब किसी राज्य में आधुनिक और विश्वस्तरीय हवाई अड्डे बनते हैं, तो इससे उस राज्य के लिए नई संभावनाएं और अवसर खुलते हैं। ऐसे एयरपोर्ट राज्य के बढ़ते आत्मविश्वास और जनता के भरोसे की मजबूत नींव बनते हैं। उन्होंने कहा कि आज असम में जिस तरह की शानदार और आधुनिक सड़कें और हाईवे बन रहे हैं, उन्हें देखकर हर कोई कहता है कि अब असम के साथ सही न्याय हो रहा है।
कांग्रेस पर भी जमकर बरसे पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा किकांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूरे पूर्वोत्तर का विकास कभी एजेंडे में नहीं था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेताओं का सोच था कि असम और पूर्वोत्तर में कौन जाता है?
पीएम मोदी ने कहा कि इसी सोच की वजह से दशकों तक इस पूरे क्षेत्र की उपेक्षा हुई। उन्हें आधुनिक एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे या हाईवे की जरूरत नहीं समझी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की ये गलतियां दशकों तक जारी रहीं, लेकिन उनकी सरकार एक-एक करके इन गलतियों को सुधार रही है और पूर्वोत्तर को विकास की नई दिशा दे रही है।
पीएम मोदी बोले-बांस को मिला ‘घास’ का दर्जा, पहले इसे पेड़ माना जाता था
इसके साथ ही पीएमनरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 2014 से पहले देश में एक कानून था, जिसमें बांस को काटने की अनुमति नहीं थी क्योंकि इसे पेड़ माना जाता था। जबकि दुनिया में बांस को एक पौधा (प्लांट) माना जाता है। पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने इस कानून को बदलकर बांस को सही पहचान दिलाई और इसे घास की श्रेणी में रखा। इससे बांस के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा मिला और किसानों तथा उद्योगों को फायदा हुआ।
ये भी पढ़ें:-PM Modi: ‘बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा’, नादिया रैली को कोलकाता से पीएम मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि पहले के समय में असम और पूर्वोत्तर भारत का विकास कांग्रेस की प्राथमिकता में नहीं था। लेकिन अब केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है और तेजी से काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में असम और पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के नए रास्तों पर आगे बढ़ेगा और यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पीएम मोदी बोले-असम में विकास की धारा बिना रुके बह रही
इस दौरान पीएम मोदी ने असम की विकास को लेकर भी कई सारी बातें कही। उन्होंने कहा किआज एक बार फिर असम के विकास में नया अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह ब्रह्मपुत्र नदी असम में लगातार बहती रहती है, उसी तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत राज्य में विकास की धारा भी बिना रुके आगे बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की धरती से उनका गहरा जुड़ाव है और यहां के लोगों का प्यार और अपनापन उन्हें लगातार प्रेरित करता है। उन्होंने खास तौर पर असम और पूरे पूर्वोत्तर की माताओं और बहनों के स्नेह का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उन्हें पूर्वोत्तर के विकास के लिए और मजबूती से काम करने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में असम और पूर्वोत्तर भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य में लगातार नए विकास कार्य होते रहेंगे।
असम की धरमी से मेरा अलग लगाव- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने असम की धरती से उनके लगाव की बात पर भी जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा किअसम की धरती से मेरा लगाव, यहां के लोगों का प्यार और स्नेह, और खासकर असम व पूर्वोत्तर की माताओं और बहनों का अपनापन मुझे लगातार प्रेरित करता है और पूर्वोत्तर के विकास को ताकत देता है। उन्होंने कहा किआज एक बार फिर असम के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।
