Home Bihar News Pune: शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद, BJP सांसद ने गोमूत्र से...

Pune: शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद, BJP सांसद ने गोमूत्र से कराया शुद्धिकरण; विपक्ष ने बताया नफरत की राजनीति

0
Pune: शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद, BJP सांसद ने गोमूत्र से कराया शुद्धिकरण; विपक्ष ने बताया नफरत की राजनीति

पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांऐतिहासिक किले शनिवार वाड़ा में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाजपढ़े जाने के बाद राजनीतिकविवादशुरू हो गया। नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बादभाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी और कुछ हिंदू संगठनों ने उस स्थान का शुद्धिकरणकराया, जिसमें उस जगह को गौमूत्र से धोया गया और शिव वंदना की गई। मामले मेंमेधा कुलकर्णी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार वाड़ा नमाजपढ़ने की जगह नहीं है। भाजपा सांसद ने आगे कहा किहमने वहां शिव वंदना और शुद्धिकरण किया। हमने भगवा झंडा फहराने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया। ये लोग कहीं भी नमाजपढ़ते हैं और फिर उसे वक्फ संपत्ति में जोड़ने की कोशिश करते हैं। हिंदू समाज अब जागरूक है।

क्या है मामला, समझिए

बता दें कि ये पूरा मामला तब का है जबहाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाएं शनिवार वाड़ा के अंदर नमाजअदा कर रही थीं। इस पर भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने नाराजगी जताई और कहा कि यह जगह मराठा साम्राज्य का प्रतीक है और यहां नमाज़ पढ़ना हर पुणेकर के लिए चिंता और आक्रोश की बात है।

ये भी पढ़ें:-India-Israel Relations: पीएम मोदी ने दिवाली की शुभकामना के लिए नेतन्याहू का जताया आभार, जन्मदिन की बधाई भी दी

कुलकर्णी को मिला राणे का साथ

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने भी नमाजपढ़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि शनिवार वाड़ा हमारी वीरता का प्रतीक है। अगर हिंदू हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़ें तो मुसलमानों की भावनाएं आहत होंगी। तो नमाजसिर्फ मस्जिद में होनी चाहिए।

विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

हालांकि दूसरी ओर विपक्ष ने भाजपापर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया। एनसीपीनेता रूपाली पाटिल थोम्बरे ने मेधा कुलकर्णी पर मजहबी तनाव भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा तीन-चार मुस्लिम महिलाओं ने जुमा की नमाजपढ़ ली तो क्या हो गया? हम तो कभी आपत्ति नहीं करते जब ट्रेन या एयरपोर्ट पर गरबा होता है। वारिस पठान ने कहा किशनिवार वाड़ा एएसआईसंरक्षित स्थल है, वहां सभी को जाने का हक है। नफरत से नहीं, मन से शुद्धता लानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-Karnataka: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से मिलीं बायोकॉन की चेयरमैन, बंगलूरू में सड़कों के हालात पर कसा था तंज

पुलिस का क्या कहना है?

वहीं इस मामले में बढ़ती गर्माहट के बीच पुणे पुलिस ने बताया किभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई)की शिकायत पर नामजद महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आगे की कार्रवाई एएसआई के निर्देशों के अनुसार की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version