Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsRajasthan: हलैना में फीमेल डॉग का आतंक! स्कूल के 27 लोग घायल,...

Rajasthan: हलैना में फीमेल डॉग का आतंक! स्कूल के 27 लोग घायल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

हलैना कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक फीमेल डॉग ने आतंक मचा रखा है। पिछले दो दिनों से यह कुतिया लगातार बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों पर हमला कर चुकी है। अब तक 18 बच्चे, 2 शिक्षक और गांव के 7 लोग इस हमले का शिकार बन चुके हैं, जिनमें से कई का इलाज जारी है। कुल मिलाकर 27 लोग घायल हुए हैं।

Trending Videos

विद्यालय के संस्था प्रधान भागचंद मीणा ने बताया कि यह फीमेल डॉग दोनों विद्यालयों के बीच ही रहती है और अचानक बच्चों पर झपटकर काट लेती है। इसके कारण स्कूल में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने वाले अभिभावक भी अब डर के कारण परेशान हैं।

ये भी पढ़ें:Jodhpur News:भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, बोले- SIR से घबराई कांग्रेस, मतदाता सूची का शुद्ध होना जरूरी

शिक्षकों और ग्रामीणों ने इस समस्या की सूचना स्थानीय प्रशासन, वन विभाग और टोल फ्री नंबर 181 पर कई बार दी है, लेकिन अभी तक किसी भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है और समाधान नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से डॉग को तुरंत पकड़ने और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments